स्टिमुलस पैकेज के चौथे ट्रेंच से सीआईआई उत्तरी क्षेत्र को उम्मीद
संवाददाता
देहरादून। सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष निखिल साहनी ने कहा कि वित्त मंत्री ने केंद्र के 20 लाख करोड़ रुपये के चौथे किश्त के तहत एक विवेकपूर्ण और प्रभावशाली पैकेज का अनावरण किया है, जो देश में कोरोना वायरस और लाकडाउन की स्थिति के प्रभाव के कारण अर्थव्यवस्था को कुशल करने का प्रयास करता है।
उन्होंने कहा कि चौथा चरण, कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, हवाई अड्ढों के प्रमुख क्षेत्रों, एमआरओ, केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियों और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अंतरिक्ष क्षेत्र को लक्षित करता है।
उन्होंने कहा कि देश के कोयला क्षेत्र में वाणिज्यिक खनन शुरू करने और सरकारी एकाधिकार को हटाने की सबसे महत्वपूर्ण घोषणा एक स्वागत योग्य कदम है। इको स्टिमुलस पैकेज का चौथा किश्त विकास को बढ़ावा देने के लिए कोरोनो वायरस संकट के बाद स्थितियों को स्थिर करने के वादे और रोजगार बढ़ावा देने का है।