सोमवार, 18 मई 2020

यह प्रवासी मजदूरों के लिए भूख और अपमान का पैकेज

यह प्रवासी मजदूरों के लिए भूख और अपमान का पैकेज



पुरुषोत्तम शर्मा
लालकुआं। कोरोना संकट को जीवन की सबसे बड़ी विपदा के रूप में झेल रहे देश के दसियों करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए केन्द्र सरकार के आर्थिक पैकेज में सिवाय भूख और अपमान के और कुछ भी नहीं है। विपत्ति के 52 दिन बाद जब केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन बेशर्मी के साथ उनके नाम पर आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रही थी। उस समय भी देश की सड़कों, रेलवे लाइनों में लाखों प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे, दम तोड़ते, बिलखते पैदल अपने गांवों की ओर हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे।
वित्तमंत्री कह रही थी कि उनकी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए शैल्टर और तीनों समय के भोजन की व्यवस्था की है। वित्तमन्त्री के इस निर्मम झूठ को सुनकर तो खुद झूठ भी शर्मा गया होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों को प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए आपदा राहत फंड से 11002 करोड़ रुपया अप्रैल में ही भेज दिया है। जबकि तमाम राज्य सरकारें केंद्र से कोई सहायता न मिलने, यहां तक कि केंद्र के पास जमा राज्यों के जीएसटी मद के धन को भी अब तक रोके रखने का आरोप लगाते रहे हैं।
वित्तमंत्री ने कहा कि 12 हजार स्वयं सहायता समूहों ने 3 लाख मास्क व 1 लाख लीटर सेनेटाइजर बनाया। स्वयं सहायता समूहों के इस कार्य का केंद्र के आर्थिक पैकेज से क्या लेना देना है? क्योंकि पैकेज में इन समूहों के लिए कोई धन आवंटित नहीं किया गया है।
72 सौ नए स्वयं सहायता समूह मार्च-अप्रैल में बनाने की घोषणा भी हुई, जो आम बैठकों को किये बिना नहीं बनाए जा सकते। जबकि तब ज्यादातर समय लाक डाउन था। फिर इन स्वयं सहायता समूहों के बनने का भी कोरोना आर्थिक पैकेज से क्या वास्ता है?
वित्तमंत्री ने इस बीच गांवों में मनरेगा में मिली मजदूरी को इसमें गिना कर एक और झूठ बोला। जिसे वित्तमंत्री गिना रही हैं यह आम बजट में पारित मनरेगा मद का पैसा है। मनरेगा के लिए इस आर्थिक पैकेज में कोई अतिरिक्त धन का आवंटन नहीं किया गया है।
भूखे, घोर अभाव में जी रहे और मकान मालिकों द्वारा सड़क पर फेंक दिए गए प्रवासी मजदूरों को प्रति माह 5 किलो राशन का आवंटन उनकी भूख का मजाक उड़ाने के अलावा कुछ नहीं है। जब कि लाखों मजदूरों को यह मिला ही नहीं। क्योंकि सरकारी गल्ले की दुकानों में राशन माह में एक बार ही आता है और वहां अतिरिक्त स्टाक नहीं दिया जाता है। राशन आने के बाद मिली पर्चियों का राशन पिफर एक माह बाद आता है।
इस पैकेज में एक ही अच्छी योजना थी जिसमें कार्यक्षेत्र के नजदीक किराए या कम कीमत के मकानों के निर्माण की योजना थी। पर इसके लिए कोई धन का आवंटन न कर मोदी सरकार ने इसे भी कोरी लफ्रपफाजी/जुमले में ही बदल दिया।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...