शुक्रवार, 26 जून 2020

आकाश डिजिटल में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या में वृद्वि

आकाश डिजिटल में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या में वृद्वि



लाकडाउन के दौरान उत्तराखंड में नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या में 56 फीसद की वृद्वि
संवाददाता
देहरादून। कोविड-19 की वजह से हुए लाकडाउन ने देश में एडुटेक सेक्टर के विकास को प्रोत्साहन दिया है। आकाश डिजिटल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का आनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है, जिसने पिछली तिमाही की तुलना में लाकडाउन के दौरान मौजूदा तिमाही में प्रदेश के छात्रों के नामांकन में 56 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं सीईओ आकाश चौधरी ने कहा कि एईएसएल परिवार के लिए छात्रों को प्राथमिकता देना हमारी प्रेरणा का स्रोत रहा है। एडुटेक प्लेटफार्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को देखकर बेहद खुशी हो रही है। इसके माध्यम से हम लाकडाउन अवधि के दौरान और इसके बाद भी घर से पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को सहायता देना जारी रखेंगे। 
आकाश डिजिटल छात्रों को कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है, जिसमें आकाश लाइव, आकाश आई-ट्यूटर और आकाश प्रैक्टेस्ट शामिल हैं। आकाश लाइव दरअसल आनलाइन क्लासेज के जरिए आकाश के सबसे बेहतरीन अध्यापकों को छात्रों से जोड़ता है, जहां किसी भी विषय पर छात्रों के संदेह को तुरंत दूर किया जाता है। आकाश आई-ट्यूटर के जरिए छात्रा आकाश के अनुभवी अध्यापकों द्वारा रिकार्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स को देखकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं और सीख सकते हैं। आकाश प्रैक्टेस्ट छात्रों को खुद का मूल्यांकन करने का अवसर उपलब्ध कराता है। 
आकाश डिजिटल जेईई, एनईईटी के साथ-साथ बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को गुणवत्तायुक्त कोचिंग उपलब्ध कराता है, जिसका लाभ वे अपने घर पर रहकर उठा सकते हैं। यह एडुटेक प्लेटफार्म छात्रों के लिए लाइव आनलाइन क्लासेस, रिकार्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स तथा आनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट के माध्यम से आकाश इंस्टीट्यूट की अकादमिक विरासत और अनुशासन को आपके घर तक लाता है। 
आकाश डिजिटल की खास पेशकश में उच्च गुणवत्तायुक्त तथा अच्छी तरह से शोध के बाद तैयार की गई अध्ययन सामग्री, आकाश के अनुभवी अध्यापकों के लेक्चर्स, आनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट के जरिए नियमित मूल्यांकन, कक्षा के दौरान और इसके बाद छात्रों के संदेह को तुरंत दूर करने की व्यवस्था आदि शामिल हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...