सोमवार, 15 जून 2020

अपने घर से भगाएं काकरोच-चींटियां

अपने घर से भगाएं काकरोच-चींटियां



इनका घर में होना किसी को पसंद नहीं क्योंकि यह बीमारियों को लेकर आते हैं 
प0नि0डेस्क
देहरादून। काकरोच या चींटियां का घर में होना किसी को पसंद नहीं होता क्योंकि यह अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आते हैं। कई लोग इनका घर से सफाया करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते भी हैं जिनमें से कुछ का असर धीरे-धीरे होता है या कुछ उपाय बेअसर हो जाते हैं।
तेज पत्ते की महक काकरोच भगाने के लिए काफी है। घर के जिस कोने में भी काकरोच हैं, वहां तेज पत्ते की कुछ पत्तियों को अच्छे से मसलकर बिखेर दें। ऐसा करने से काकरोच उस जगह से भाग जाएंगे। समय-समय पर पत्तियों को बदलते रहें।
बोरिक एक कैमिकल कंपाउंड होता है, जिसके पाउडर के इस्तेमाल से काकरोच को घर से दूर करने के लिए किया जाता है। घर की जिस जगह पर काकरोच ने अपना डेरा जमा रखा, वहां पर बोरिक पाउडर का छिड़काव कर दें। लेकिन इसको तभी बिखेरें जब घर में कोई छोटा बच्चा या पालतू जानवर न हों, क्योंकि इससे उनको नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बोरिक पाउडर का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सावधानी बरतें।
एक कटोरी में बेकिंग पाउडर और चीनी की बराबर मात्रा मिलाकर काकरोच वाली जगह पर छिड़क दें। चीनी के मीठे स्वाद से काकरोच आकर्षित होकर वहां आते हैं। वहीं बेकिंग पाउडर काकरोच को मारने का काम करता है।
लौंग की सुगंध काकरोच को पसंद नहीं होती है, जिस वजह से वे इससे दूर भागते हैं। इसलिए घर की जिस जगह पर काकरोच हैं, वहां लौंग का दो-तीन कलियां रख दें। ऐसा करने से आपको जल्द ही काकरोच से छुटकारा मिलेगा।
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और चीटियां भी अपने बिलों से बाहर निकल आई हैं। ऐसे में हर जगह चींटी दिखने से लोग बेहद परेशान हो जाते हैं।
खाने में इस्तेमाल किया जाने वाला विनेगर का इस्तेमाल घर से चीटियों को भगाने के लिए किया जा सकता है। एक कटोरी में पानी और विनेगर की बराबर मात्रा मिलाकर किचन के कोने और ऐसी जगहें पर डाल दें जहां चीटियां आती हैं। फिर वहां पोंछा लगा दें।
बोरेक्स एक कैमिकल कंपाउंड होता है, जिसका इस्तेमाल चीटियों को घर से दूर करने के लिए किया जाता है। बोरैक्स और चीनी को एक साथ मिलाकर उन जगहों पर डाल दें जहां-जहां पर चीटियां आती हैं। इस मिश्रण को घर में तभी बिखेरें जब घर में कोई छोटा बच्चा या पालतू जानवर न हों, क्योंकि इससे उनको नुकसान पहुंच सकता है।
चीटियों को नींबू की महक पसंद नहीं होती है, जिस वजह से नींबू का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। बस इसके लिए जहां चीटियां हो वहां नींबू के छिलके रख दें, चीटियां वहां से भाग जाएगी। आप नींबू के रस के साथ नमक मिलाकर डाल सकते हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...