गुरुवार, 4 जून 2020

बीएसएनएल का धमाकेदार प्लान

बीएसएनएल का धमाकेदार प्लानः 365 रुपए में सालभर रोज 2जीबी डेटा 



प0नि0डेस्क
देहरादून। भारत संचार निगम लिमिडेट  (बीएसएनएल) का नया प्रीपेड प्लान दूसरी कंपनियों की तुलना में बेहतर बताया जा रहा है। यह प्लान दूसरी कंपनियों के प्लान पर भारी पड़ सकता है। 365 रुपए का यह नया प्रीपेड प्लान चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल में लॉन्च किया गया है। इस प्लान में रोज 250 मिनट की अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी डेटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। ये फायदे 60 दिन की वैलिटिडी के साथ हैं। 
बीएसएनएल का 365 रुपए वाला यह नया प्लान केरल वेबसाइट पर लाइव है। यह आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता-पश्चिम बंगाल, नॉर्थ-ईस्ट, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और तमिलनाडु में उपलब्ध होगा।
इस प्लान में रोज 250 मिनट की वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। 250 मिनट की सीमा खत्म होने के बाद बेस प्लान टैरिफ के मुताबिक चार्ज लगते हैं। इस प्लान में रोजाना 2जीबी अलिमिटेड हाई स्पीड डाटा भी मिलता है। प्लान में 100 एसएमएस रोज और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का ऑफर भी शामिल है। पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन की सुविधा ऑनलाइन रिचार्ज पर ही मिलती है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है, लेकिन बाकी सुविधाएं सिर्फ 60 दिनों के लिए हैं। 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...