एक साल की बच्ची का सिर कुकर में फंसा
डाक्टर निकालने में नाकाम रहे तो ऐसे निकाला बाहर
एजेंसी
अहमदाबाद। भावनगर में एक साल की बच्ची के साथ खेल-खेल में हादसा हो गया। खेलते-खेलते बच्ची की सिर प्रेशर कुकर में पफंस गया। घर वालों ने बच्ची का सिर कुकर से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन सपफल नहीं हुए तो बच्ची को अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने भी अपनी तरपफ से पूरी कोशिश की लेकिन वे भी नाकाम रहे। आखिर में बर्तन काटने वाले को बुलाया गया और बच्ची के सिर को बाहर निकाला।
परिजनों के मुताबिक बच्ची ने कुकर को हेल्मेट बनाकर अपना सिर उसमें अंदर घुसा लिया। पहले घर पर सिर निकालने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी हीं मिली। तब घरवाले उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल के डाक्टरों ने बड़ा प्रयास किया लेकिन वे बच्ची का सिर निकालने में नाकाम रहे। आखिर में डाक्टरों ने बर्तन का काम करने वाले एक शख्स को बुलाया, जिसने कटर की मदद से कुकर को काटकर बच्ची का सिर बाहर निकाला।
45 मिनट तक बच्ची का सिर कुकर में पफंसा रहा। जब उसे बाहर निकला तो उसे हल्की-सी चोट आई हुई थी और माथा भी सूज गया था। अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर हार्दिक गथानी ने बताया कि बच्ची को आब्जर्वेशन में रखा गया है, यह देखने के लिए कहीं दिमाग या स्पाइन में ब्लड सर्कुलेशन में कोई दिक्कत तो नहीं आई है। बच्ची के ठीक होने पर उसे घर भेज दिया जाएगा।