कोरोना काल में सैनिकों को छुट्टी के मामले में राहत
छुट्टी पर गए सैनिकों को लाकडाउन तक लौटने से मना किया था
एजेंसी
नई दिल्ली। कोरोना काल में सैनिकों को छुट्टी के मामले केंद्र सरकार ने राहत दी है। लाकडाउन की घोषणा के बाद 25 मार्च से ड्यूटी ज्वाइन न कर पाने वाले छुट्टी पर गए सैनिकों की छुट्टियों को रेगुलराइज किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने तय किया है कि लाकडाउन के चलते जो सैनिक वापस काम पर लौटने में असमर्थ थे उनकी छुट्टियों को अब ‘स्पेशल कैजुअल लीव’ के तौर पर दर्ज किया जाएगा। रक्षा सचिव अजय कुमार ने इस संबंध में तीनों सेनाओं को एक पत्र लिखकर जानकारी साझा की है।
अजय कुमार ने पत्र में लिखा है कि कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार के लाकडाउन के फैसले के बाद काम पर लौट न पाने वाले सेना, नेवी और एयर फोर्स के सैनिकों की छुट्टी को ‘स्पेशल कैजुअल लीव’ के रूप में नियमित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बारे में बताने के लिए निर्देशित किया गया है।
बता दें कि रक्षा बलों की तरपफ से ऐसे सैनिकों जो छुट्टी पर गए थे उन्हें लाकडाउन खत्म होने तक काम पर न लौटने के लिए कहा था। लेकिन अब रक्षा मंत्रालय के इस फैसले के बाद लाकडाउन अवधि के दौरान हुई आस्कमिक छुट्टियों का भविष्य की छुट्टियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सैनिक लाकडाउन खत्म होने के बाद जल्द से जल्द लौटने का प्रयास करें। इसके लिए वे यातायात के ऐसे साधन का प्रयोग करें जिनसे वे जल्द से जल्द उन्हें ड्यूटी पर लौट जाएं। बता दें कि सैनिकों के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का भी फैसला लिया है ताकि बिना किसी परेशानी के सैनिकों को वापस काम पर लौटने में मदद मिले। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग जिलों से संचालित हो रही हैं।