शुक्रवार, 5 जून 2020

कुटिल चीन से सर्तक रहने की जरूरत

कुटिल चीन से सर्तक रहने की जरूरत



प0नि0ब्यूरो
देहरादून। भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) पर तनाव ने गंभीर रूप ले लिया है। प्रयासों के बावजूद गतिरोध समाप्त होने के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। हालांकि इसके लिए राजनयिक और राजनीतिक स्तर पर प्रयास जारी है। ऐसे हालात में हालांकि चीन यकीन दिला रहा है कि स्थिति सामान्य है जबकि दूसरी तरपफ वह भारत-तिब्बत सीमा पर अपनी फौजी ताकत को मजबूत करने में लगा हुआ है। विड़म्बना देखिए कि चीन का सर्वोच्च एवं शक्तिशाली राष्ट्रपति एक ओर अपनी सेना को युद्व के लिए तैयार रहने की चेतावनी देता है तो वहीं छल कपट की नीति पर चलने वाला चीन नीचे के स्तर पर प्यार मोहब्बत का दिखावा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
यहां पर एक बात साफ है कि आज हमारा देश अपनी जमीन को लेकर सजग हैं और चीन को एक इंच भी जमीन भी दबा लेने की आजादी नहीं मिलने वाली है। वरना इससे पूर्व चीन ने हमेशा ऐसे हालात पैदा कर के भारत को पीछे हटने को ही मजबूर किया है। इसके लिए हमारे देश के नेतृत्व की कमजोर इच्छा शक्ति और भारत चीन सीमा पर चीन की मजबूती भी कारण रहा है। लेकिन हम जानते है कि पूर्व में भी हिन्दी चीनी भाई भाई का नारा देकर कैसे चीन के शासकों ने पीठ पर छूरा भौंका था। इसलिए सुरक्षा को लेकर चीन पर विश्वास करना बेवकूफी होगी। 
लेकिन यह भी तथ्य है कि अब बहुत हुआ, चीन को सबक तो सिखाना ही होगा। इसके लिए हमें उसे दो तरफ से घेरना जरूरी हो जाता है। एक तो सेना जो कर रहीं है, वो अलग है। दूसरा काम देश की जनता को करना होगा। वास्तव में यदि हम चीन की रीढ़ की हड्ढ़ी तोड़ना चाहते है तो जनता को कृतसंकल्प होकर चीन सामान का बहिष्कार करना होगा जो आज की डेट में सहज नहीं है। परन्तु यदि प्रतिबद्वता से काम हो तो यह नामुमकिन भी नहीं है। धीरे-धीरे ही सही, हम चीन के सामानों पर से अपनी निर्भरता को कम कर सकते है। यह काम बिना उद्योगों के सहयोग के संभव नहीं है।
फिलहाल यह कमर कसकर तैयार रहने का वक्त है क्योंकि चीन के वायदों पर भरोसा करना मुर्खता के अलावा कुछ नहीं। भले ही सुलह के प्रयास जारी रहें लेकिन सीमा पर सर्तकता को बरकरार रखना देश के स्वाभिमान के लिए जरूरी हो जाता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...