रविवार, 7 जून 2020

लक्ष्य सोसाइटी द्वारा आनलाइन डिजिटल कार्यशाला का आयोजन

लक्ष्य सोसाइटी द्वारा आनलाइन डिजिटल कार्यशाला का आयोजन



पंचायत प्रतिनिधियों को कार्य आनलाइन निष्पादित करने चाहिएः डा0 राजेंद्र डोभाल
संवाददाता
देहरादून। डोईवाला एवं रायपुर विकासखंड के पंचायत प्रतिनिधियों हेतु उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में लक्ष्य सोसाइटी द्वारा एक आनलाइन डिजिटल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अरविंद पांडे पंचायती राज मंत्री एवं डा0 राजेंद्र डोभाल महानिदेशक यूकॉस्ट के अभिभाषण से हुआ। कार्यशाला में डोईवाला तथा रायपुर विकासखंड के ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
डा0 राजेंद्र डोभाल ने बताया कि पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों हेतु निकट भविष्य में यूकॉस्ट आईटी विभाग के साथ मिलकर राज्य स्तर पर एक विस्तृत डिजिटल साक्षरता आधारित कार्यक्रम आयोजन करेगा, उन्होंने कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति में सामाजिक दूरी बनाते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को अपने कार्य आनलाइन निष्पादित करने का सुझाव दिया।
करोना महामारी के चलते आनलाइन कार्यों के महत्व को देखते हुए इस डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को डिजिटलीकरण के नए-नए प्रयोगों जैसे ईमेल भेजना, आरोग्य सेतु एप का प्रयोग, साइबर प्रफाड से बचना, डाक्यूमेंट आनलाइन भेजना, सरकारी वेबसाइट से सूचना प्राप्त करना, आनलाइन आवेदन, गूगल पर जानकारी प्राप्त करना आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और अपने क्षेत्र में करोना महामारी की रोकथाम हेतु किए गए प्रयासों के लिए डोईवाला एवं रायपुर विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सेमवाल, सचिव मीनाक्षी असवाल, कार्यशाला के प्रशिक्षक सुनील सिंह राणा तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने झूम आनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से प्रतिभाग किया।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...