रविवार, 14 जून 2020

महामारी से लड़ाई में सबका साथ जरूरी

महामारी से लड़ाई में सबका साथ जरूरी



प0नि0ब्यूरो
देहरादून। कोरोना से जंग पूरी दुनिया लड़ रही हैं, लेकिन वह हालात नही बने कि वायरस के कमजोर पड़ने या हराने का ऐलान हो सके। इसका प्रकोप फिलहाल बढ़ता हुआ ही दिख रहा है। अब तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी मामलों और मौतों का हाल बाकी दुनिया जैसा ही होता जा रहा है।
कोरोना से लड़ाई में हाल तक भारत का मास्टरस्ट्रोक बताए जा रहे लाकडाउन में कोई शक नहीं कि इसने देश में बीमारी का तेज फैलाव नियंत्रित करने में मदद की। हाल में देश को अनलाक करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बीमारी के प्रसार में आई तेजी इस बात की पुष्टि करती है। 
लाकडाउन अच्छा कदम था लेकिन उसकी सकारात्मक भूमिका पर एक हद से ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता। एक्टिव केसों की संख्या के हिसाब से अभी दुनिया में कुल 3 ही देश भारत से आगे हैं- अमेरिका, ब्राजील और रूस। लेकिन हम पीछे लौटकर पहले जैसा लाकडाउन भी नहीं लागू कर सकते, लिहाजा इन तीनों देशों की सरकारों द्वारा की गई गलतियों से बचने और बीमारी से लड़ने में इनके बेहतर तौर-तरीकों से सीखने का रास्ता ही शेष है।
रूस में प्रभावितों की कुल संख्या हमसे दोगुनी है, लेकिन मृतकों की संख्या बहुत कम है। रूस ने आक्रामक टेस्टिंग के जरिये बीमारी के शुरू में ही मरीजों का पता लगाकर उनकी देखरेख का रास्ता अपनाया। इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों पर उसने एंटीवायरल ड्रग एविफविर के इस्तेमाल को मंजूरी दी है, जिसके अच्छे नतीजे देखने को मिले।
भारत में एविफविर के परिवार की ही एक दवा पर जुकाम को लेकर परीक्षण पहले से जारी है। संभावना है कि एविफविर का जेनरिक वर्जन हमारे यहां भी लांच हो जाये। वैक्सीन बनने में देरी तय है ऐसे में सभी देशों का ध्यान कोरोना की दवा खोजने पर है। जब तक इसमें कामयाबी मिले, तब तक हर कोई अपने स्तर पर बीमारी से सतर्क रहे और देसी उपायों से अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर काम करे तो सरकार का काम आसान हो जाएगा और वह अपना ध्यान लोगों की रोजी-रोटी बचाने पर लगा सकेगी। वरना आने वाला खतरा काबू से बाहर हो सकता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...