नयी खोज से स्मार्ट विंडो, टच स्क्रीन, सोलर सेल की लागत घटेगी!
सेंटर फार नैनो एंड साफ्रट मैटर साइंसेज के वैज्ञानिकों ने टीसीजी बनाने का एक नया तरीका विकसित किया
एजेंसी
नई दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के बेंगलुरु स्थित एक स्वायत्त संस्थान सेंटर फार नैनो एंड साफ्रट मैटर साइंसेज ;सीईएनएसद्ध के वैज्ञानिकों ने टीसीजी बनाने का एक नया तरीका विकसित किया है, जिससे इसे बनाने का खर्च मौजूदा समय में इस्तेमाल में लाई जा रही टिन युक्त इंडियम आक्साइड ;आईटीओद्ध तकनीक की तुलना में 80 फीसद तक कम हो गया है। उनका यह काम मैटीरियल केमिस्ट्री और फिजिक्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
औद्योगिक रूप से प्रासंगिक टीसीजी सैकड़ों नैनोमीटर की मोटाई वाले टिन युक्त इंडियम आक्साइड ;आईटीओद्ध जैसी कंडक्टिंग कोटिंग के साथ आया है, जहां विशेष रूप से खर्च उच्च गुणवत्ता वाली फिल्म्स के लिए अपनाए गए स्लो डिपाजिशन रेट्स से जुड़ा होता है।
नव निर्मित टीसीजी में मेटल आक्साइड के पतले ओवरलेयर के साथ ग्लास सब्सट्रेट पर धातु की जाली होती है। यह डिजाइन आकर्षक है क्योंकि हाइब्रिड इलेक्ट्रोड में धातु की जाली ;करीब 5 ओम/स्क्वायर का शीट प्रतिरोधद्ध का उत्कृष्ट संवाहक गुण होता है, जबकि कंडक्टिव ग्लास के लिए आक्साइड सतह दी गई है जो आईटीओ पर आधारित उद्योग की मौजूदा जरूरतों के हिसाब से है।
प्रोपफेसर जीयू कुलकर्णी की अगुआई वाली टीम ने सीईएनएस के अपने सहकर्मियों और औद्योगिक साझेदार हिंद हाई वैक्यूम ;एचएचवीद्ध प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर सस्ते टीसीजी के निर्माण के लिए सीईएनएस-अरकावती परिसर में डीएसटी-नैनोमिशन द्वारा वित्त पोषित एक अर्ध-स्वचालित उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है।
इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे सीईएनएस के वैज्ञानिक-सी डा0 आशुतोष के0 सिंह ने कहा कि हम टीसीजी के अनुप्रयोगों को प्रदर्शित करने के लिए इस पर आधारित पारदर्शी हीटर, पारदर्शी विद्युत चुंबकीय इंटरफेरेंस शील्ड, स्मार्ट विंडो आदि जैसे विभिन्न प्रोटोटाइप बना रहे हैं। इसके अलावा इन इलेक्ट्रोडों को विभिन्न उद्योगों और आर एंड डी प्रयोगशालाओं में फील्ड टेस्ट के लिए भेजा गया है।
इन टीसीजी को विभिन्न प्रतिष्ठित बैठकों और सम्मेलनों में प्रचार और विपणन के उद्देश्य से प्रदर्शित किया गया है जैसे बेंगलुरु इंडिया नैनो-2018 और 2020, आईसीओएनएसएटी-2018 और 2020, एसपीआईई-2019 आदि। यह आनसाइट परीक्षण और सत्यापन उद्देश्यों के लिए भी उपलब्ध है।
सीईएनएस द्वारा विकसित टीसीजी में प्रोसेसिंग कास्ट कम होने के कारण स्मार्ट विंडो, टच स्क्रीन, सोलर सेल आदि उपकरणों की कुल उत्पादन लागत को कम करने की क्षमता है।