नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने लगाया आरोप- मुझे हटाने के लिए भारत कर रहा साजिश
एजेंसी
नयी दिल्ली। भारतीय क्षेत्रों को अपना बता कर नया विवादित नक्शा जारी करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अब भारत पर गंभीर आरोप लगा दिया है। ओली ने आरोप ऐसे समय में लगाया है, जबकि नेपाल में सरकार पर खतरा मंडरा रहा है और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अंदर ही ओली के खिलाफ बगावती सुर बढ़ने लगे हैं। इसके अलावा देश के लोगों में भी सरकार के प्रति गुस्सा और असंतोष बढ़ता जा रहा है।
ओली ने नाम लिये बिना इशारों-इशारों में आरोप लगाते हुए कहा कि एक दूतावास मेरी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओली ने कहा कि भले ही उन्हें पद से हटाने की साजिश हो रही है, लेकिन यह असंभव है। उन्होंने कहा कि जब से नेपाल ने नया नक्शा जारी किया है, तब से उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।
गौर हों कि ओली सरकार चीन के बहकावे में आकर लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रही है, लेकिन उसे अपनी ही कम्युनिस्ट पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी अब टूट के कगार पर पहुंच चुकी है। पार्टी के कार्यकारी चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड ने ओली की आलोचना के बाद अब उनसे इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने यह धमकी भी दी है कि अगर ओली प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो वो पार्टी को तोड़ देंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों नेपाल ने संविधान में संशोधन करके देश के नये राजनीतिक नक्शे को बदलने की प्रक्रिया पूरी कर ली जिसमें रणनीतिक महत्व वाले तीन भारतीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है। हालांकि भारत ने नेपाल के मानचित्र में बदलाव करने और भारतीय क्षेत्रों लिपुलेख, कालापानी तथा लिंपियाधुरा को उसमें शामिल करने से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को अमान्य करार दिया था।