उपभोक्ताओं का हित सर्वाेपरि
काला बाजारियों, जमाखोरों, मिलावटखोरों एवं नकली माल बेचने वालों का संगठन में कोई स्थान नहींः कुंवर
संवाददाता
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल में काला बाजारियों, मिलावटखोरों, जमाखोरों, व नकली माल बेचने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उपभोक्ताओं का हित हमारे लिए सर्वाेपरि है। उक्त विचार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने हर माह के द्वितीय शनिवार को होने वाली बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक में कुंवर ने कहा कि हर दुकानदार दूसरी दुकान में जाते ही उपभोक्ता हो जाता है इसलिए हमने संगठन में 10 फीसदी पद उपभोक्ताओं व समाज में अच्छा काम करने वालो के लिए आरक्षित किये है, ताकि नकली माल, मिलावटखोरों, जमाखोरों पर नजर रखी जा सके। कुंवर ने कहा कि किसान भी माल बेचने जब मंडी जाता है वह तब व्यापारी हो जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन 1994 में राज्य आंदोलन के दौरान बना था। इसका उद्देश्य राज्य निर्माण के बाद यहां के व्यापारियों व उपभोक्ताओं का हित संरक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल टैक्स चोरी करने वालों, जमाखोरों का विरोधी है। हम केवल ईमानदार व्यापारियों का साथ देते है।
कुंवर ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह ईमानदारी से काम करें। लाक डाउन के दौरान हुयी परेशानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। बावजूद इसके व्यापारियों ने लाक डाउन का अक्षरतः पालन किया है। लेकिन सरकार की तरपफ से व्यापारियों को कोई रहत नहीं मिल पायी। उन्होंने कहा कि संगठन जनहित के लिए काम करता है जो आगे भी करता रहेगा।
वर्चुअल बैठक में राजकुमार केसरवानी, मुकेश बेलवाल, जगमोहन चिलवाल, अनिल खंडेलवाल, रमेश जोशी, अशोक मोंगा, घनश्याम वर्मा, कमल मेहरा, अतुल गुप्ता, हरजीत चड्ढा, दीवान सिंह बिष्ट, संदीप पांडेय, शेखर दानी, दीपक थुवाल, जगदीश महारा, गुरनाम सिंह, हरीश भट्ट, विनोद गोयल, पवन सिंह, राजकुमार नेगी, भास्कर सुयाल, हर्ष जलाल, आपफताब हुसैन, जगजीत सिंह चड्ढा सहित कई लोगों ने भागीदारी की।