6 महीनों तक स्कूल-कालेजों की फीस माफ करने की मांग
एजेंसी
नई दिल्ली। कोरोना की वजह से स्कूल और कालेज बंद है। आनलाइन पढ़ाई जरूर कराई जा रही है, जिसकी एवज में स्कूल और कालेज पूरी फीस मांग रहे हैं। वैश्विक महामारी के दौर में हर आदमी का नौकरी-पेशा प्रभावित हुआ है। बहुत बड़े स्तर पर नौकरियां गई हैं या फिर सैलरी में कटौती हुई है। अब नैशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव वरुण चौधरी ने मांग उठाई है कि कम से कम 6 महीनों तक निजी स्कूल और कालेज की फीस पूरी तरह माफ होनी चाहिए।
एक सर्वे के मुताबिक साधारण परिवार की मासिक सैलरी का 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा बच्चों की पढ़ाई पर खर्च हो जाता है। केंद्र सरकार ने इस सेक्टर पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने इस विषय पर बड़ी प्रेस कान्प्रफंेस तक नहीं की। मोदी सरकार के 20 हजार करोड़ रुपए के पैकेज में भी स्टूडेंट्स के लिए कुछ नहीं है। अभी कई राज्य परीक्षाएं करा रहे हैं, तो कई संशय में हैं। आने वाले कितने दिनों में स्कूल खुलेंगे? यह कोई नहीं जानता। अभी स्कूल फीस नहीं मांग रहे हैं, लेकिन बाद में एक साथ मांगेंगे तो यह लाखों रुपए तक पहुंच सकती है। सरकार को इस दिशा में स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए।