गुरुवार, 2 जुलाई 2020

आकाश एडुटेक प्रा0 लि0 का गठन 

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज की नई अनुषंगी कंपनी आकाश एडुटेक प्रा0 लि0 का गठन 



छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले लाइव टेस्ट की तैयारी हेतु क्लासेस तथा लाइव ट्यूशन के लिए एक आनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करायेगा
संवाददाता
देहरादून। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक नई अनुषंगी कंपनी की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के डिजिटल एडुटेक बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाना है। आकाश एडुटेक प्रा0 लि0 आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की 100 पफीसदी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। 
नई अनुषंगी कंपनी में आकाश डिजिटल और मेरिटनेशन के सभी व्यवसाय शामिल होंगे। आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले लाइव टेस्ट की तैयारी हेतु क्लासेस तथा लाइव ट्यूशन के लिए एक आनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा, साथ ही स्व-अध्ययन सामग्रियों के साथ बेहतर नतीजे हासिल करने में उनकी मदद भी करेगा। 
गौर हो कि 7 वर्ष पूर्व आकाश डिजिटल की शुरुआत की गई थी, जबकि वर्ष 2009 में स्थापित मेरिटनेशन का आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जनवरी 2020 में अधिग्रहण किया गया था। इस बारे में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं सीईओ आकाश चौधरी ने कहा कि आकाश एडुटेक प्रा0 लि0 की स्थापना से आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के डिजिटल कारोबार को तेजी से विकसित करने में मदद मिलेगी। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड शिक्षा जगत की सबसे बड़ी आपफलाइन कंपनियों में से एक होने के साथ-साथ, आज भारत में आनलाइन लाइव ट्यूशन की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। 
उन्होंने कहा कि इस नई अनुषंगी कंपनी के गठन से देशभर में मौजूद 200 क्लासरूम सेंटर्स में आफलाइन तरीके से पढ़ने वाले ढ़ाई लाख से अधिक छात्रों को भी फायदा होगा। आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के डिजिटल पोर्टफोलियो के नेतृत्व के लिए कंपनी ने बेहद अनुभवी नरसिम्हा जयकुमार को अपना सीईओ नियुक्त किया है। जयकुमार को उद्योग जगत में 20 से अधिक वर्षों का विशाल अनुभव है और यहां कार्यभार संभालने से पूर्व वह शुभलोन डॉट कॉम में सीबीओ के तौर पर कार्यरत थे। 
इस अवसर पर आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरसिम्हा जयकुमार ने कहा कि पिछले दशक में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने शानदार प्रगति की है और यह शिक्षा जगत में देश की सबसे कंपनियों में से एक के तौर पर उभरकर सामने आया है। 
आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी पवन  चौहान ने कहा कि आकाश एडुटेक प्रा0 लि0 सही मायने में मेरिटनेशन और आकाश डिजिटल, दोनों की सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे अधिक प्रभावी शिक्षण पद्वति, अध्ययन कार्यक्रमों एवं पाठ्यक्रमों को एक छत के नीचे लाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में इन दोनों प्लेटफार्मों की विरासत और अध्ययन के तरीके से छात्रों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले भी लाभान्वित होंगे।
आकाश डिजिटल जेईई, एनईईटी के साथ-साथ बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को कोचिंग उपलब्ध कराता है, जिसका लाभ वे अपने घर पर रहकर उठा सकते हैं। यह ऐसे सभी छात्रों को सशक्त बनाता है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने की इच्छा रखते हैं लेकिन आसपास ऐसे संस्थान नहीं होने की वजह से या आर्थिक कारणों से इससे वंचित रह जाते हैं।
मेरिटनेशन देश के सभी प्रमुख बोर्डों में के 12वीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों के लिए भारत का पहला आनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है और इससे जुड़े छात्रों की संख्या 2.5 करोड़ से अधिक है। मेरिटनेशन का लाइव क्लास प्लेटपफार्म देशभर के बेहतरीन शिक्षकों को छात्रों के साथ जोड़ता है।
अक्टूबर 2019 में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने विस्तृत डिजिटल कारोबार को बढ़ाकर 200 केंद्रों के अपने बेहद सशक्त नेटवर्क को पूर्णता प्रदान करने के लिए ब्लैकस्टोन इंक के साथ साझेदारी की थी और इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी का निर्माण करना था, जो हर तरह के डिजिटल माध्यम के लिए उपयुक्त हो।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...