सोमवार, 27 जुलाई 2020

अब पबजी समेत 275 चीनी ऐप हो सकते हैं बैन

59 ऐप के बाद अब पबजी समेत 275 चीनी ऐप हो सकते हैं बैन



प0नि0ब्यूरो
देहरादून। कुछ दिन पहले ही भारत ने चीन के 59 ऐप बैन किए थे और सरकार ने चीन के अन्य 275 ऐप की लिस्ट बना ली है। इनमें गेमिंग ऐप पबजी भी है। एक अनुमान के मुताबिक भारत में चीनी इंटरनेट कंपनियों के करीब 30 करोड़ यूनीक यूजर्स हैं। लिस्ट बनाकर सरकार जांच कर रही है कि ये ऐप किसी भी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा या लोगों की निजता के लिए खतरे का सबब तो नहीं बन रहे हैं। अगर कोई अनियमितता सामने आती है तो हो सकता है कि चीन के बैन ऐप्स की लिस्ट और भी लंबी हो जाए। 
सरकार ने जो नई लिस्ट बनाई है, उसमें टेंसेंट कंपनी का लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है। इसके अलावा शाओमी का जिली, ई-कामर्स दिग्गज अलीबाबा का अलीएक्सप्रेस और टिकटाक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस के रेसो और यूलाइक ऐप भी शामिल हैं। सरकार इन सभी 275 ऐप को, या इनमें से कुछ को बैन कर सकती है। हालांकि अगर कोई अनियमितता नहीं पाई जाती है तो कोई भी ऐप बैन नहीं होगा।
गृह मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि चीन के ऐप्स का लगातार रिव्यू जारी है और ये भी पता लगाने की कोशिश है कि उन्हें पफंडिंग कहां से हो रही है। अधिकारी के अनुसार कुछ ऐप्स से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पाया गया है तो कुछ ऐप डेटा शेयरिंग और निजता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
भारत सरकार अब ऐप्स के लिए नियम-कायदे बना रही है, जिन पर खरा नहीं उतरने वाले ऐप्स के बैन होने का खतरा रहेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये सरकार का बड़ा प्लान है, ताकि साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाया जा सके और नागरिकों के डेटा को सुरक्षा प्रदान की जा सके। इन नियमों और गाइडलाइन्स में ये साफ-साफ लिखा होगा कि किसी ऐप को क्या करने की इजाजत नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की ओर से टिकटाक के बैन होने के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की बेचैनी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने टिकटाक के बैन होने पर अपने कर्मचारियों से चिंता जताते हुए कहा है कि अगर भारत सरकार 20 करोड़ यूजर वाले टिकटाक के बिना कोई बड़ी वजह बताए बैन कर सकता है, तो फेसबुक को भी भारत में कभी भी बैन किया जा सकता है।
मोदी सरकार ने 59 चीनी ऐप बैन किया था, जिनमें सबसे लोकप्रिय टिकटाक भी शामिल था। इसके अलावा इसें अलीबाबा के यूसीवेब और यूसी न्यूज भी थे। टिकटाक के मालिकाना हक वाली बाइटडांस के दूसरा सोशल मीडिया ऐप हेलो भी भारत में बैन हो चुका है। इसके अलावा लाइकी, कवाई, वीगो जैसे शार्ट वीडियो बनाने वाले ऐप्स भी बैन किए जा चुके हैं। शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप्स भी उस लिस्ट में थे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...