बीएसएनएलः 599 रूपये में मिलेगा 90 दिन तक रोज 5जी डेटा
टेलिकाम आपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से नया वर्क प्रफाम होम प्लान अनाउंस किया गया है और कंपनी रोज 5 जीबी डेटा आफर करेगी। अब तक जियो और एयरटेल जैसे बाकी आपरेटर्स रोज ज्यादा से ज्यादा 3 जीबी डेटा आफर कर रहे हैं। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 599 रुपये रखी है और यह कुल 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड नया वर्क-प्रफाम-होम प्लान यूजर्स के लिए लेकर आया है जिसमें रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 599 रुपये में रोज 5 जीबी डेटा मिलेगा।
कंपनी के 599 रुपये वाले वर्क प्रफाम होम एसटीवी प्लान की मदद से देशभर में यूजर्स रिचार्ज कर सकेंगे। 599 रुपये का नया प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इसमें प्रफी वाइस कालिंग और एसएमएस बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो देशभर में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वाइस कालिंग का आप्शन दिया गया है, जिसके लिए रोज 250 मिनट यूजर्स को मिलते हैं। इसके अलावा रोज 5 जीबी हाई स्पीड डेटा और 100 प्रफी एसएमएस भी इस प्लान के साथ आफर किए जा रहे हैं।
बीएसएनएल के इस नए प्लान की मदद से देशभर के सभी सर्कल्स (मुंबई और दिल्ली को छोड़कर) में रिचार्ज करवाया जा सकेगा। कंपनी ने बताया कि 5 जीबी डेली डेटा खत्म हो जाने की स्थिति में स्पीड घटकर 80 एमबीपीएस रह जाएगी। इस प्लान को वर्क प्रफाम होम इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें ढेर सारा डेटा मिलता है। 90 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इसमें कुल 450 जीबी डेटा ग्राहकों को मिलेगा।