ड्रैगन और हाथी का एक साथ नाचना ही सही विकल्प
चीन की भारत को नसीहत
प0नि0ब्यूरो
देहरादून। भारत चीन सीमा पर तनाव और लाइन आफ एक्चूवल कंट्रोल से पीछे हटने के चीन की सहमति के बाद कुटिल चीन ने भारत को नसीहत दी है। अपने को पीड़ित दिखाने वाले चीन के मीडिया माध्यम रेडियो चीन में कहा गया है कि चीन ने 5 जुलाई की रात को चीन-भारत सीमा समस्या के चीनी विशेष प्रतिनिधि चीनी स्टेट काऊंसलर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विशेष प्रतिनिधि और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल के साथ पफोन पर बातचीत की। दोनों पक्षों में सीमा मसले पर चार सहमतियां हुई। दोनों पक्षों द्वारा वार्ता और सलाह मशविरे के जरिए मतभेदों को दूर करने का संकल्प जाहिर हुआ है।
चीन का कहना है कि चीन और भारत की सीमा के पश्चिमी भाग की गलवान घाटी में संघर्ष ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा है। चीन ने भारत के समक्ष गंभीरता से मामला उठाया है। इस बार चीन और भारत के नेताओं के बीच प्राप्त सहमति बेहद अहम है। वार्तालाप से ही सीमा मुद्दे की तनावपूर्ण स्थिति का हल किया जा सकता है।
चीन की ओर से नसीहत देते हुए रेडिया चाइना कहता है कि भारत को लोकमत को सही दिशा में गाइड करना चाहिए ताकि स्थिति और गंभीर होने से बचे। इस साल चीन-भारत राजनयिक संबंध स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। ड्रैगन और हाथी का एक साथ नाचना ही सही विकल्प है, जो दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के बुनियादी हितों और विश्व की स्थायी शांति व समृद्वि से मेल खाता है।