दस साल से कम सेवा वाले सैनिकों को भी पेंशन मिलेगी!
प0नि0ब्यूरो
देहरादून। केन्द्र की मोदी सरकार ने सैन्यकर्मियों को सेवा में 10 वर्ष से कम की अर्हता के लिए इनवैलिड पेंशन की अनुमति देने का निर्णय लिया है। सशस्त्रा बल कर्मी को इनवैलिड पेंशन दी जाती है, जब वे विकलांगता के कारण सेवा से बाहर हो गए हों तथा जिन्हें सैन्य सेवा द्वारा न तो उत्तरदायी ठहराने और न ही गंभीरता को बढ़ाने वाले ;एनएएनएद्ध के रूप में स्वीकार किया गया हो।
रक्षा मंत्राी राजनाथ सिंह ने इनवैलिड पेंशन की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय का लाभ उन सशस्त्रा बल कार्मियों को मिलेगा जो 04 जनवरी 2019 को या उसके बाद सेवा में थे। यानि इससे पहले के पूर्व सैनिकों को इस स्वीकृति का लाभ नहीं मिलेगा जबकि जनवरी 2019 या उसके बाद सेवानिवृत होने वाले सैनिक इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इससे पूर्व सेवा में इनवैलिड पेंशन की अर्हता के लिए न्यूनतम अवधि 10 वर्ष या इससे अधिक थी। 10 साल से कम की अर्हता सेवा के लिए इनवैलिड ग्रेच्युटी स्वीकार्य थी। इस निर्णय से सशस्त्रा बल कर्मियों, जिनकी सेवा 10 वर्ष से कम है और किसी शारीरिक या मानसिक दुर्बलता के कारण सेवा से बाहर हो गए तथा जिन्हें सैन्य सेवा द्वारा न तो उत्तरदायी ठहराने और न ही गंभीरता को बढ़ाने वाले के रूप में स्वीकार किया गया है एवं जिसकी वजह से वे सैन्य सेवा के साथ-साथ सिविल पुनः रोजगार के लिए स्थायी रूप से अक्षम हो गए हों, को इसका लाभ मिलेगा तथा उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा।