केदारनाथ में विकास कार्यों के लिए मिलेंगे 23 करोड़
संवाददाता
देहरादून। रूरल इलेक्ट्रिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट को कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 23.52 करोड़ रुपये का योगदान देने की घोषणा की है। इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) नई दिल्ली में संजीव कुमार गुप्ता अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरईसी लिमिटेड और सुश्री इला गिरि अपर स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड के बीच निष्पादित किया गया।
आरईसी लिमिटेड की पहल का स्वागत करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसको साकार करने के उद्देश्य से राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का विकास और मजबूती इस उद्देश्य की कुंजी है। आरईसी फाउंडेशन की इस नेक काम के प्रति भागीदारी के लिए आभार।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि समझौता ज्ञापन के अनुसार राशि का उपयोग सरस्वती प्लाजा में भूतल निर्माण कार्यों तथा प्रशासनिक कार्यालयों और अस्पताल आदि के निर्माण के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राशि का उपयोग सरस्वती एज और टेम्पल स्ट्रीट के बीच बुनियादी ढांचे के विकास और केदारनाथ शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के अवसंरचना कार्य में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही पर्यटन अवसंरचना के निर्माण से और अधिक श्रद्वालु इस गंतव्य की ओर आकर्षित होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।