शनिवार, 18 जुलाई 2020

खरीफ फसलों का बुवाई क्षेत्र में 21.2 फीसदी की वृद्वि

खरीफ फसलों का बुवाई क्षेत्र में 21.2 फीसदी की वृद्वि



बुवाई के रकबे पर कोविड-19 का कोई प्रभाव नहीं पड़ा 
प0नि0ब्यूरो
देहरादून। इस बार खरीफ फसलों की बुवाई 691.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक अभी बुवाई का काम जारी है इसलिए यह आंकड़ा बढ़ेगा। पिछले वर्ष की इसी अवधि में बुवाई का रकबा 570.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था।
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बार कुल खरीफ फसलों को 691.86 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बुवाई क्षेत्र में 21.20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। किसानों ने पिछले वर्ष के 142.06 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस साल 168.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई की है, यानी रकबे में 18.59 फीसदी की वृद्वि हुई है। किसानों ने पिछले साल के 61.70 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस साल 81.66 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की है, इस रकबे में 32.35 फीसदी की वृद्वि हुई है।
किसानों ने पिछले वर्ष के 103.00 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस साल 115.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मोटे अनाज की बुवाई की है। रकबे में 12.23 फीसदी की वृद्वि हुई वहीं उन्होंने पिछले साल के 110.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस साल 154.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की खेती की है जिससे रकबे में 40.75 फीसदी की वृद्वि हुई।
किसानों ने पिछले साल 50.82 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस साल 51.29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की खेती की जिससे गन्ने की बुवाई के रकबे में 0.92 फीसदी की वृद्वि हुई जबकि किसानों ने पिछले साल 96.35 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस साल 113.01 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर कपास की खेती की जो रकबे में 17.28 फीसदी की वृद्वि है। 
इसी तरह किसानों ने पिछले साल 6.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले इस साल 6.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर जूट और मेस्टा की खेती की है यानी रकबे में 0.70 फीसदी की वृद्वि है। कृषि मंत्रालय के अनुसार इससे जाहिर है कि खरीफ फसलों की बुवाई के रकबे पर कोविड-19 का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...