मणिपुर में पीएलए उग्रवादियों के हमले में असम रायफल्स के तीन जवान शहीद
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान उग्रवादी गुट पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के घात लगाकर किए गए हमले में असम रायफल्स के तीन जवान शहीद हो गए जबकि चार जवान घायल हैं। हथियारबंद पीएलए के उग्रवादियों ने अचानक 4 असम रायफल्स यूनिट के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
मणिपुर में पीएलए के उग्रवादियों ने सुबह जवानों पर यह हमला किया। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने पहले आईडी विस्फोट किया और जवानों पर फायरिंग झोंक दी। इंफाल से 100 किलोमीटर दूर इस इलाके के लिए बडी संख्या में जवानों को भेजा गया है।
माना जाता है कि पीएलए को चीन की तरफ से वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक चीन की मदद के बूते यह उग्रवादी संगठन भारतीय जवानों पर हमला करते हैं। इस उग्रवादी संगठन की स्थापना 1978 में एन विशेश्वर सिंह ने की थी।