मोर्चा की मांग पर मंडलायुक्त ने सचिव को प्रस्ताव भेज भवन कर/दुकान किराया माफी का किया आग्रह
- पालिका, विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत भवन कर/दुकान किराया विलंब शुल्क माफी का है मामला
- प्रकरण में जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) से ली गई थी राय
- मोर्चा द्वारा मंडलायुक्त से किया गया था पूर्व में आग्रह
संवाददाता
विकासनगर। नगर पालिका परिषद विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत भवन स्वामियों एवं व्यापारियों के दुकान किराया विलंब शुल्क माफ किए जाने की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने नवंबर 2019 को मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन को ज्ञापन सौंपा था। तत्समय मंडलायुक्त ने मामले में प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया था। मोर्चा की मांग पर मंडलायुक्त द्वारा 15/05/2020 को पत्र सचिव, शहरी विकास को प्रेषित कर मार्गदर्शन मांगा गया है, जिससे शीघ्र भवन स्वामियों एवं व्यापारियों को राहत मिलेगी।
नेगी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 तक भवन कर 10 फ़ीसदी की दर से वसूला गया, जबकि सम्परीक्षा विभाग द्वारा 12.50 फ़ीसदी की दर से वसूलने के निर्देश दिए गए। उक्त के खिलाफ पालिका बोर्ड द्वारा दिनांक 22/12/18 को प्रस्ताव पारित कर कालातीत हो चुकी 2.5 फीसदी की मांग को खारिज कर दिया गया, जिसकी धनराशि 44.39लाख थी। इसके साथ-साथ पालिका के स्वामित्व वाली 88 दुकानों का किराया विलंब से जमा होने पर 12.50 फीसदी अधिक घोषित होने के कारण दुकानदारों के आग्रह पर पालिका बोर्ड द्वारा 17-4-18 के द्वारा विलंब शुल्क 33.31 लाख माफ करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था। नेगी ने भरोसा जताया कि नगरवासियों को शीघ्र ही राहत मिलेगी।