उधमसिंह नगर में 17 थानों के अन्तर्गत कार्यरत 3289 एसपीओ
सम्बन्धित नियम, पात्रता, अधिकार-दायित्व, अच्छा व खराब कार्य करने वालोें की सूचना उपलब्ध नहीं
संवाददाता
काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले के 17 थानोें के अन्तर्गत 3289 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) नियुक्त किये गये हैं परन्तु सम्बन्धित नियम, पात्रता, आवेदन व नियुक्ति प्रक्रिया, अधिकार-दायित्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी से उधमसिंह नगर जिले में नियुक्त एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) की नियुक्ति व इनसे सम्बन्धित 18 बिन्दुओें पर सूचनायें मांगी थी। जिसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पीचां उधमसिंह नगर ने अपने पत्रांक 41/2020 दिनांक 12 जून तथा 25 जून से केवल 3 बिन्दुओें की सूचना उपलब्ध करायी है। शेष सभी बिन्दुओं की सूचना उपलब्ध न होेने के आधार पर नहीं उपलब्ध करायी है।
उपलब्ध करायी गयी एसपीओ की सूची केे अनुसार 3289 एसपीओ जिले केे सभी 17 थाना क्षेत्रोें में नियुक्त किये गये है। इनमें जसपुर में 391, कूण्डा में 118, काशीपुर में 254, आईटीआई में 131, बाजपुर में 170, केलाखेड़ा में 84, गदरपुर में 213, दिनेशपुर में 131, पंतनगर में 96, ट्रांजिट कैम्प में 145, रूद्रपुर में 188, किच्छा में 278, पुलभट्टा में 109, सितारगंज में 303, नानकमत्ता में 65, खटीमा में 434 तथा झनकइयां थाना क्षेत्र में 178 एसपीओ नियुक्त किये गये है।
नदीम को एसपीओे सम्बन्धी कानूनी प्रावधानों की सूचना के अन्तर्गत उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 14 की फोटो प्रति उपलब्ध करायी है। इसमें इस हेतु बनायेे गये नियमों के अधीन रहते हुये विशेष परिस्थितियों में विशेष पुलिस अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट की परामर्श से पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त किये जाने का प्रावधान है। लेकिन जिन नियमों केे अधीन इन्हेें बनाया जाना है उन नियमों की कोई प्रति उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
नदीम को एसपीओ को ड्यूटी करनेे हेतु उपलब्ध कराये गये मास्क, दस्ताने, वस्त्रा आदि व इसके खर्च के विवरण केे अन्तर्गत लोक सूचना अधिकारी ने रिजर्व पुलिस लाइन तथा पुुलिस कार्यालय से प्राप्त सूचनायेें उपलब्ध करायी गयी हैै। पुलिस कार्यालय के आंकिक द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार एसपीओे को ड्यूटी करने हेतु 1500 फलोरेेसेट जैैकेट क्रय की गयी जिसका मूल्य 2,36,250 रूपये सम्बन्धित फर्म को भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाइन उधमसिंह नगर के प्रतिसार निरीक्षक द्वारा उपलब्ध सूचना केे अनुसार एसपीओ हेतु थानोें को वितरित सामग्री में 2337 एसपीओ जैैकेट, 4716 आई कार्ड, 17166 सर्जिकल मास्क, 664 ऊनी ग्लब्ज, 5660 पुलिस लाइन में निर्मित कपडे़ वाले मास्क, 1254 सोडियम हाइपोक्लोराइड, 22 हैण्ड सैैनिटाइजर 500 मिली0, 1685 हैण्ड सैैनिटाइजर 100 मिली0, 535 हैैण्ड सैैनेटाइजर 200 मिली0 व 390 लीटर सैनिटाइजर शामिल हैै।