पुराने फोन से जरूरी डिटेल कापी करने के लिए मौजूद कई तरीके
एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करें फोन नंबर
प0नि0डेस्क
देहरादून। यदि आप अपने लिए नया मोबाइल फोन खरीदने जा रहे हैं तो पहले अपने पुराने फोन के सारे फोन नंबर और दूसरी जानकारी कापी करना न भूलें। ऐसा करने के लिए अनेक साधन उपलब्ध है। पुराने फोन से जरूरी जानकारी कापी करने के लिए कई तरीके अपना सकते हैं।
आप अपने नये फोन में पुराने फोन से कांटेक्ट सेव करने के साथ ही उसमें मौजूद जरूरी जानकारियों को कापी करके अपने नए फोन में सेव कर सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि नए फोन में बार-बार चीजें कापी नहीं करनी पड़ेंगी। कई तरीकें है जिनकी सहायता से हम पुराने फोन से नए फोन में अपने कान्टेक्ट एवं जरूरी जानकारी को सेव कर सकते हैं।
अगर आपके पुराने फोन में ज्यादा फोन नंबर सेव नहीं हैं तो इसके लिए पुराने फोन का सिम निकालकर अपने नए फोन में लगा सकते हैं। इसके बाद सिम में सेव सभी नंबर फोन मैमोरी में कापी कर सकते हैं। वे सभी नंबर नये फोन पर आ जायेंगे।
लेकिन अगर आपके सिम में ज्यादा नंबर सेव हैं तो इसके लिए फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद आप अपने सारे कांटेक्ट सेव कर सकते हैं। इसके बाद नए फोन को डेटा केबल की मदद से कनेक्ट करके सारा डेटा उसमें दोबारा डाल सकते हैं।
हालांकि अलग अलग कंपनी के फोनों में ऐसा करने के अलग अलग उपाय होते है। यदि आप नोकिया फोन के नंबर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए नोकिया पीसी सूट या ब्लैकबेरी के लिए ब्लैकबेरलिंक अपने पीसी में पहले इंस्टाल कर लें जो आपके फोन का सारा डेटा सेव करके रखेगा। जिसे आप बाद में सुविधाजनक समय पर अपने नये फोन में इन ऐप की मदद से डाल सकते है।
वहीं अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन है तो आप अपने फोन के कान्टेक्ट आसानी से अपने नये फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीसी की भी जरूरत नहीं। इसी तरह से आनलाइन Mobical नाम की सर्विस की मदद से आप अपने फोन कांटेक्ट को क्लाउड में सेव कर सकते हैं। इसके बाद क्लाउड की मदद से नए फोन में सारे कांटेक्ट सेव कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल की Google Sync सर्विस की मदद भी ले सकते हैं।
इतना तो तय है कि आज के दौर में हर दो चार साल में फोन को बदलना पड़ता है, ऐसे में पुराने फोन से नये फोन में संपर्क नंबर एवं अन्य जरूार जानकारी ट्रांसफर करने के तरीकों का ज्ञान हमें होना चाहिये। ताकि ऐसे वक्त पर गलती से भी जरूरी डाटा मिस न हो जाये।