गांगुली देवी को भावभीनी विदाई दी
संवाददाता
गंगोलीहाट। श्रीमती गांगुली देवी गंगोलीहाट उपखंड कार्यालय से सेवानिवृत्त हो गयीं। गंगोलीहाट उपखंड कार्यालय एवं कार्पाेरेशन परिवार की तरफ से उनके परिवार को इस शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। इस अवसर पर गंगोलीहाट उपखंड कार्यालय में उनकी विदाई समारोह के अवसर पर वक्ताओं ने उनके 14 वर्ष की सन्तोषजनक सेवा पूर्ण होने पर प्रसन्नता जाहिर की।
उपखंड अधिकारी पवन रावत ने कहा कि गांगुली देवी का सरल स्वभाव, मृदुभाषी होना एवं अपने कार्य के प्रति समर्पण कार्यालय में सभी के लिये अनुकरणीय है। आफिस में उनकी सक्रियता सबसे अधिक रहती थी। कोरोना महामारी के संक्रमण के समय भी वे लगातार अपनी ड्यूटी में पूर्ण उत्साह के साथ जुटी रहीं।
विदाई समारोह में अवसर अभियंता हरीश बोरा, उमेद सिंह मेहरा, संकेत कुमार, मोहित, कमला धानिक, जगदीश भट्ट, राजू और समस्त स्टाफ मौजूद रहे।