बुधवार, 5 अगस्त 2020

खाताधारकों के लाखों-करोड़ों रुपए के गबन के मामले में पुलिस मुख्यालय में दस्तक

खाताधारकों के लाखों-करोड़ों रुपए के गबन के मामले में पुलिस मुख्यालय में दस्तक



मोर्चा के पदाधिकारियों ने एडीजी ला एंड आर्डर को सौंपा ज्ञापन
- बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति विकास नगर का मामला 
- खाताधारकों के पास जमा की रसीद लेकिन लेजर (खाते) में रकम जमा ही नहीं 
संवाददाता
देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार से मुलाकात कर  बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति (मिनी बैंक) विकासनगर द्वारा  खाताधारकों का लाखों-करोड़ों रुपया हड़प लिए जाने के मामले में ज्ञापन सौंप कर उच्चस्तरीय जांच एवं खाताधारकों का पैसा वापस दिलाने का आग्रह किया।   
अशोक कुमार ने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि विगत कई वर्षों से उक्त मिनी बैंक में लोगों द्वारा सावधि जमा, बचत खाते व ऋण की बकाया धनराशि जमा की जाती रही, जिसकी बाकायदा रसीद जमा कर्ता/खाताधारकों को दी जाती रही।             
अभी हाल ही में कुछ दिन पहले अन्य मामले में गबन होने की सूचना से सचेत हुए खाताधारकों ने बैंक जाकर अपना खाता चेक कराया तो जमा की गई धनराशि की एंट्री लेजर (खाते) में थी ही नहीं। इस तरह के कई मामले, जोकि लाखों रुपए के हैं, प्रकाश में आए हैं लेकिन गबन/हड़पी गई धनराशि करोड़ों रुपए हो सकती है।
उक्त धोखाधड़ी लगभग 5-7 वर्षों से की जा रही थी तथा बहुत ही चालाकी के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था। मोर्चा गरीब किसानों, व्यापारियों तथा अन्य खाताधारकों का पैसा वापस दिलाकर ही दम लेगा।      
प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, मोहम्मद अकरम, पुनीत अग्रवाल आदि शामिल रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...