सफेद-गुलाबी राशनकार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा मुफ्त राशन
संवाददाता
देहरादून। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले दून के सफेद और गुलाबी राशनकार्ड धारकों को इस माह जुलाई व अगस्त का मुफ्त राशन एक साथ दिया जाएगा।
लाकडाउन के बाद से केंद्र सरकार की ओर से सफेद और गुलाबी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुुफ्त राशन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने नवंबर तक प्रति यूनिट 5 किलो राशन मुुुुफ्तफ्फ देना तय किया है। इस क्रम में अप्रैल से जून तक जहां प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिया गया, अब जुलाई से नवंबर तक प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाना है।
जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी के मुताबिक जुलाई का मुफ्त राशन महीने के अंत में पहुंचा जिसकी वजह से जुलाई और अगस्त का मुफ्त राशन इस माह एक साथ दिया जाएगा। इसके साथ अगस्त का नियमित राशन भी वितरित होगा। इस तरह सफेद राशन कार्ड वालों को जहां प्रति यूनिट 15 किलो राशन मिलेगा। वहीं गुलाबी राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 10 किलो राशन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हर गुलाबी कार्ड पर नियमित राशन के तहत 35 किलो गेहूं और 21.7 किलो चावल भी मिलेगा। दोनों ही तरह के कार्ड धारकों को प्रति माह के हिसाब से एक किलो मसूर की दाल और एक किलो काला चना भी दिया जाएगा।
वहीं राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले दून के डेढ़ लाख पीले राशन कार्ड धारकों को अगस्त में नियमित राशन प्रति कार्ड 5 किलो गेहूं और 2.5 किलो चावल मिलेगा।