महिला अधिकारियों को सेना में स्थायी कमीशन
महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान करने के लिए चयन बोर्ड की कार्यवाही
प0नि0ब्यूरो
देहरादून। सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन (पीसी) प्रदान करने की जांच के लिए गठित विशेष नंबर 5 चयन बोर्ड ने सेना मुख्यालय में कार्यवाही शुरू कर दी है। गौर हो कि बोर्ड का नेतृत्व एक वरिष्ठ जनरल अधिकारी करता है। बोर्ड में ब्रिगेडियर रैंक की एक महिला अधिकारी भी शामिल होती है। प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए महिला अधिकारियों को पर्यवेक्षकों के रूप में कार्यवाही को देखने की अनुमति दी गई है।
सेना द्वारा जानकारी दी गई कि स्क्रीनिंग प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करने वाली महिला अधिकारियों को न्यूनतम स्वीकार्य चिकित्सा श्रेणी में पाये जाने के बाद स्थायी कमीशन प्रदान किया जाएगा।