सोमवार, 28 सितंबर 2020

सरकारी कर्मचारियों हेतु डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने को लेकर एसीएस से मिला मोर्चा       

सरकारी कर्मचारियों हेतु डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने को लेकर एसीएस से मिला मोर्चा       



- पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पालिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सेज संचालित किए जाने के दिए थे आदेश       
- लगभग 4 साल में भी शुरू नहीं हुए पाठ्यक्रम संचालित 
- प्रदेश के सैकड़ों कर्मचारी करना चाहते हैं पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्सेज 
संवाददाता
देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से मुलाकात कर प्रदेश के भिन्न-भिन्न सरकारी विभागों/संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने के मामले में पूर्ववर्ती आदेश का अनुपालन कराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। 
श्रीमती रतूड़ी ने तकनीकी शिक्षा  एवं कौशल विकास  विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि दिसंबर 2016 में सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों हेतु पालिटेक्निक संस्थानों में पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन 4 साल बीतने को हैं, आज तक पाठ्यक्रम शुरू नहीं हो पाया। उक्त पाठ्यक्रम संचालित न होने से कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो रहा है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...