आयुष चिकित्सकों के संघर्ष को मिली कामयाबी
प्रदेश सरकार द्वारा एक दिन की वेतन कटौती समाप्त होने से आयुष चिकित्सकों एवं कर्मचारियों में खुशी का माहौल
संवाददाता
देहरादून। राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा0 डी0सी0 पसबोला ने उत्तराखंड सरकार द्वारा एक दिन की वेतन कटौती वापिस लिए जाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए आभार जताया है।
डा0 पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सरकार केवल एलोपैथिक चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की वेतन कटौती वापिस लेने पर विचार कर रही थी, जिससे आयुष चिकित्सक एवं कर्मचारी सरकार की इस भेदभावपूर्ण नीति के कारण आक्रोशित हो गए और इस पक्षपातपूर्ण निर्णय का विरोध होने लगा। आयुष चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रिंन्ट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से इस प्रकरण को जोर शोर उठाया गया और सरकार पर चौतरफा दबाव बनाया गया।
उनका कहना था कि इस मुहिम को सफल बनाने में विभिन्न राजनीतिक दलों का भी भरपूर सहयोग मिला। जिसका परिणाम यह रहा कि सरकार द्वारा 14 अक्तूबर की कैबिनेट में आयुष चिकित्सकों एवं कर्मचारियों सहित सभी विभागों के कार्मिकों की वेतन कटौती बन्द करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
इस मुहिम को सफल बनाने में संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 के0एस0 नपलच्याल, उपाध्यक्ष डा0 अजय चमोला, महासचिव डा0 हरदेव रावत सहित पूरे संवर्ग का पूर्ण सहयोग रहा। साथ में होम्योपैथिक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 अमितराज सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष डा0 रक्षा रतूड़ी एवं उनके संवर्ग का योगदान भी सराहनीय योगदान रहा।