मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

ब्रा खरीदने से पहले हमेशा याद रखें कुछ अहम टिप्स

ब्रा खरीदने से पहले हमेशा याद रखें कुछ अहम टिप्स



प0नि0डेस्क
देहरादून। बाजार में बहुत विकल्प होने के बावजूद भी महिलायें गलत ब्रा का चुनाव करती हैं। केवल इसलिए क्योंकि वे ब्रा खरीदने के नियम नहीं जानती वे अंत में गलत और महंगी ब्रा खरीद लेती हैं। सही और पिफट ब्रा खरीदना कोई कठिन काम नहीं है। इसमें थोडा समय जरूर लग सकता है परन्तु यह असंभव नहीं है। 
कुछ अहम निर्देश हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप उचित ब्रा का चुनाव कर सकती हैं। ब्रा खरीदने के लिए जाने से से पहले यह जानना आवश्यक है कि आप किस प्रकार की ब्रा खरीदना चाहती हैं। आजकल बाजार में विभिन्न प्रकारों और विभिन्न शैली की ब्रा मिलती हैं। यदि अपने स्तनों को थोडा बड़ा दिखाना चाहती हैं तो पैडेड ब्रा सबसे अच्छा विकल्प है। 
यदि एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए ब्रा खरीद रही हैं तो अंडरवायर ब्रा अच्छा विकल्प है। यदि स्पोर्ट्स, जिम और अन्य एथलेटिक गतिविधियों के लिए ब्रा खरीदना चाहती हैं तो स्पोर्ट्स ब्रा खरीद सकती हैं। एक बार जब निर्णय ले लेती हैं कि कौन सी ब्रा खरीदनी है तो अगले चरण की ओर जा सकती हैं।
इसे आनलाइन न खरीदें। अच्छा होगा कि विशेष रूप से आप इन कपड़ों के लिए बनाई गयी दुकान से ही इसे खरीदें जहां इसे खरीदने के पहले पहन कर देख सकें। यदि ब्रा के ब्रांड, साइज और प्रकार के बारे में निश्चिंत हैं तो ही इसे आनलाइन खरीदें। ऐसी ब्रा पहनें जिसमें ठीक तरह से सांस ले सकें। यदि ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही हैं तो हो सकता है कि ब्रा बहुत टाइट हो।
ऐसी ब्रा बिलकुल न खरीदें जिसमें कप में से स्तन बाहर निकले हुए दिखें। इस बात का ध्यान रखें कि ब्रा आसानी से सरके नहीं। यदि ऐसा होता है तो कंधे की स्ट्रिप्स को एडजस्ट करें। और यदि ऐसा करने से भी बात नहीं बनती और ब्रा की स्ट्रिप्स सरक जाती हैं तो संभवतः ये लूज होती हैं।
आगे की ओर झुकें और देखें कि क्या स्तन बाहर की ओर निकल रहे है। यदि ऐसा है तो यह ब्रा पिफट नहीं है। बायीं ओर मुड़ें और पिफर दायीं ओर मुड़ें और देखें कि ब्रा अपनी जगह पर बनी रहती है अथवा नहीं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की ब्रा का चुनाव करती हैं। ध्यान रहे कि पैनल का पफेब्रिक उरोस्थि पर टिका रहे।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...