एयरपोर्ट विस्तार परियोजना का मैड ने जताया विरोध
जंगल न काटते हुए उचित विकल्पों के साथ किया जाये विस्तारः मैड
संवाददाता
देहरादून। मेकिंग ए डिफरेंस बाय बींग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के प्रति विरोध जताया है। संस्था के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से संस्था के सदस्य निरंतर थानो क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे है। वन विभाग की रिपोर्ट को झूठलाते हुए कुछ साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं। प्रोजेक्ट की एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक संविधानिक अनुसूची के अनुच्छेद 1 फौना इस क्षेत्र में नहीं पाया जाता, जबकि मैड द्वारा इस तथ्य को प्रमाण के साथ झूठला दिया गया हैं।
मैड के अनुसार संस्था विस्तार नीति के विरुद्व नहीं है तथा चाहती है कि एयरपोर्ट का विस्तार जंगल न काटते हुए उचित विकल्पों के साथ किया जाये। वहीं सतत विकास का भी पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाए।
मैड के अनुसार पिछले कुछ दिनों से संस्था के सदस्य सरकारी विभागों के साथ निरंतर संपर्क में रहे तथा हर पक्ष को यही समझाने की कोशिश करते आ रहे हैं कि राज्य के लिये यहां मौजूद जैव विविधता अहम भूमिका निभाती आई है और किसी भी तरीके से इसे क्षति पहुंचाना प्रदेश एवं देहरादून दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे बहुत से उदाहरण सामने है जहां पर्यावरण से छेड़छाड़ के परिणाम गंभीर रूपांे में सामने आ रहें। मैड देहरादून शहर में ऐसा नहीं होने देना चाहती।
देहरादून की सभी संस्थाओं के साथ मिलकर मैड ने सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि यदि इस परियोजना पर दोबारा से विचार नहीं किया गया और जंगलों को संरक्षित करने हेतु उचित नीति नहीं बनाई गई तो संस्था व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी, साथ ही जमीनी स्तर पर आम जनमानस को जागरूक करते हुए यह भी अपील करेगी कि अगला जनप्रतिनिधि व ऐसा चुने जो पर्यावरण के परिपेक्ष में काम कर सके।
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020
एयरपोर्ट विस्तार परियोजना का मैड ने जताया विरोध
मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी
मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...
-
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...
-
तेल को बार-बार गर्म करना खतरनाक री-हीट करने से तेल में विषैले पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है प0नि0डेस्क देहरादून। तेल भारतीय पाक शैली का प्रम...
-
जिला रेडक्रास का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लोगों को मिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण का लाभ संवाददाता देहरादून। ज़िला रेडक्रास शाखा दे...