हिन्दीभाषा डाट काम परिवार द्वारा ‘विश्व शांति दिवस’ पर आयोजित स्पर्धा
मधु मिश्रा-विजयलक्ष्मी ‘विभा’ प्रथम व मनोरमा जोशी ‘मनु’-योगेन्द्र प्रसाद मिश्र बने द्वितीय विजेता
इंदौर। हिन्दीभाषा डाट काम परिवार द्वारा ‘विश्व शांति दिवस’ पर आयोजित स्पर्धा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें पद्य वर्ग में सर्वश्री मधु मिश्रा को प्रथम एवं मनोरमा जोशी ‘मनु’ को द्वितीय विजेता बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे ही गद्य में विजयलक्ष्मी विभा ने प्रथम और योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने दूसरा स्थान पाया है।
मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन एवं पोर्टल के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘विश्व शांति दिवस’ पर आयोजित इस विशेष स्पर्धा में कई प्रविष्टियां प्राप्त हुई। इसमें से मानक अनुरुप चुनिंदा को ही प्रकाशन में लिया गया। रचना शिल्पियों की सहभागिता तथा उत्कृष्टता अनुसार निर्णायक ने चयन पश्चात पद्य विधा में प्रथम पुरस्कार हेतु मधु मिश्रा ओडिशा को विजेता घोषित किया गया है। इसी वर्ग काव्य में मनोरमा जोशी ‘मनु’ मप्र को द्वितीय तथा आशा आजाद ‘कृति’ छग को तृतीय स्थान मिला है। गद्य विधा में प्रथम विजेता विजयलक्ष्मी विभा उप्र को चयनित किया गया है, जबकि योगेन्द्र प्रसाद मिश्र बिहार की रचना द्वितीय स्थान पर आई है।
संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’, सह सम्पादक अर्चना जैन और संयोजक सम्पादक डा0 नरगुन्दे की अथक मेहनत और हिंदीभाषा डाट काम की अनवरत यात्रा, पोस्ट कार्ड अभियान, विद्यालयों एवं मंच पर स्पर्धा आदि से अब तक 80 लाख लोगों ने यहां भ्रमण करके मंच को अपना आशीष दिया है। यहां गुजरात, असम, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ आदि कई राज्यों से हर आयु के सैकड़ों रचनाकार जुड़े हुए हैं। मात्र 31 माह में 80 लाख पाठकों तक पहुंच चुके इस मंच ूूूण्ीपदकपइींेींण्बवउ को साहित्य सेवा के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा और राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना संस्था सहित 5 सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
सभी विजेताओं और सहभागियों को संयोजक सम्पादक प्रो0 डा0 सोनाली सिंह एवं प्रचार प्रमुख सुश्री नमिता दुबे ने हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई दी है।