मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में आकाश के चिराग फालोर ने किया टाप

जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र चिराग फालोर ने पूरे देश में किया टाप



सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ उन्होंने एआईआर-01 रैंक हासिल किया
चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 396 में से 352 अंक हासिल किए
संवाददाता
देहरादून। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट क्लास रूम के छात्र चिराग फालोर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में एआईआर-01 रैंक हासिल करके देश और संस्थान का गौरव बढ़ाया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा इस परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। चिराग ने 396 में से 352 अंक हासिल किए।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक एवं सीईओ आकाश चौधरी ने चिराग को नेशनल टापर बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अत्यंत कठिन जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 में हमारे छात्र चिराग फालोर ने एआईआर-01 रैंक हासिल किया है जो हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। सही मायने में इस सफलता का श्रेय छात्र की कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता के सहयोग तथा अध्यापकों को जाता है, जिन्होंने इस पूरी यात्रा के दौरान उनका मार्गदर्शन किया। 
चिराग ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ इस परीक्षा के लिए आकाश आईआईटी-जेईई संस्थान के अध्यापकों द्वारा प्रदान की गई शानदार कोचिंग को अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय दिया है, जिसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को एनआईटी, आईआईआईटी तथा सीएफटीआई में प्रवेश मिलता है।
बता दें कि यह उनके लिए वाकई एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इस बार देश भर से 1.6 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...