गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने पेश किया वन इंडिया वन गोल्ड रेट

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने पेश किया वन इंडिया वन गोल्ड रेट



सोने और हीरे की आभूषण खुदरा श्रृंखलाओं में ‘वन इंडिया वन गोल्ड रेट’ की शुरूआत 
संवाददाता
देहरादून। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने सोने और हीरे की आभूषण खुदरा श्रृंखलाओं में ‘वन इंडिया वन गोल्ड रेट’ की शुरूआत की जिसके तहत देश के सभी राज्यों में समान सोने की दर 100 प्रतिशत बीआईएस के लिए एक पहल की पेशकश की। 
भारत में सोना न केवल शुभ माना जाता है, बल्कि यह संपूर्ण बचत और निवेश का एक प्रमुख साधन है। वन इंडिया वन गोल्ड रेट की पहल से देश भर में ग्राहक उचित मूल्य पर सोना खरीद सकेंगे। नई पहल पर मलाबार समूह के अध्यक्ष एमपी अहमद ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पूरे क्षेत्रों में गंभीर उथल-पुथल मचाई है, सोने की मांग लगातार बढ़ रही है। मलाबार उपभोक्ता हित, पारदर्शी व्यापार प्रथाओं और टिकाऊ और समावेशी विकास पर विश्वास करता है।
धनतेरस और दिवाली को देखते हुए मलाबार देश में अपने 120 शोरूम में यूनिपफार्म गोल्ड प्राइसिंग पर इस पहल को लागू कर रहा है। इस क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला, प्रमाणपत्र और प्रलेखन के लिए कई चुनौतियां हैं जो कि बेईमान व्यावसायिक प्रथाओं को रोकने के लिए जरूरी हैं। 
मलाबार प्रामिस ब्रांड द्वारा विशेष रूप से अपने ग्राहकों को चिंता मुक्त खरीदारी के साथ-साथ उनके जीवनकाल के लिए उनकी खरीद को सुरक्षित रखने के लिए दिए गए आश्वासनों का एक सेट है। सभी मौजूदा विशेषाधिकार जैसे विनिमय पर 0 प्रतिशत की कटौती और बायबैक पर सर्वाेत्तम मूल्य पहले की तरह जारी हैं। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स दो दशकों से अधिक समय से 100 प्रतिशत बीआईएस हालमार्क वाले सोने के आभूषणों की पेशकश कर रहे हैं।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...