नेल पालिश लगाने का सही तरीका
इन टिप्स को फालो कर आपके नाखून लगेंगे बेहद खूबसूरत
प0नि0डेस्क
देहरादून। नेल पालिश लगाते समय बुलबुले या क्रैक देखने को मिलते है। जिसकी वजह नेल सुंदर नहीं लगते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहुत सी महिलाओं को नेल पालिश लगाना नहीं आता है। नेल पालिस लगाते समय होने वाली गलतियों से नाखून सुंदर लगने के बजाय भद्दे बन जाते हैं।
नेल पालिश लगाने से पहले अपने नाखूनों को साफ करना चाहिए। नाखून को साफ करने के लिए थिनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। थिनर से नाखून साफ करने के बाद साबुन से हाथ धो लें। नाखूनों पर नेल पालिश लगाने से पहले नाखूनों पर नेल का बेस कोट लगा लें। नाखून पर बेस लगाने के बाद नेल पालिश का एक और कोट लगा लें।
नेल पालिश को नाखून पर लगाने से पहले उसका टेस्ट जरुर कर लें। नेल पालिश का टेस्ट करने से पता लगा सकते है कि नेल पालिश सही है या नहीं। नेल पालिश की मोटी और चिपचिपी लेयर है तो नेल पालिश खराब है। ऐसी नेल पालिश का उपयोग ना करें।
नेल पालिश लगाते समय पतला कोट लगाना चाहिए। नेल पालिश लगाते समय ब्रश में कम नेल पालिश लें। ज्यादा नेल पालिश लगाने से नेल पालिश सूखने में बहुत टाइम लगता है जिससे नेल पालिश खराब होना का डर बना रहता है।
नेल पालिश को जल्दी सुखाने के लिए नेल पालिश लगाने के बाद एक बर्फ वाले ठंडे पानी वाले बाउल में नाखुनों को डूबोयें। 1 मिनट के लिए अपने नाखूनों को पानी में रहने दें। नेल पालिश लगाने के बाद कम कम 2 घंटे तक गर्म पानी से अपने हाथ को दूर रखें।