भक्त दर्शन महाविद्यालय में 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारम्भ
संवाददाता
पौड़ी गढ़वाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में प्रदेश सरकार द्वारा सभी महाविद्यालयों में कैंपस में 4जी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में महाविद्यालय में लैंसडाउन विधायक दलीप रावत ने जियो 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा का उद्घाटन किया।
सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मामचंद ने विधायक का स्वागत वृक्षारोपण हेतु पौधे एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय कनेक्टिविटी नोडल अधिकारी ने जियो कंपनी द्वारा लगाई गई हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा के लिए लगाए गए संयंत्रा के बारे में जानकारी दी।
प्राचार्य प्रो0 मामचंद ने कोरोना महामारी के समय हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा हेतु विधायक एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के कार्यों में गति प्रदान करने आधुनिक शिक्षण पद्वति में नवीन तकनीकी के यथोचित समावेश हेतु उच्च गति के इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे महाविद्यालय में आनलाइन शिक्षण एवं शिक्षणेतर गतिविधियों का सुचारू रुप से संचालन हो सकेगा। जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में बौद्विक क्षमता के विकास के साथ ही नवीन तकनीकी ज्ञान का व्यवहारिक प्रयोग भी सुगम हो सकेगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विधायक दलीप रावत ने कहा कि महाविद्यालय को माडल कालेज के रूप में विकसित करने हेतु वे यथासंभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो के बारे में सविस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन डा0 कमल कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।