सैनिकों जैसी वर्दी पहनने पर सख्त हुई सेना
सेना ने कपड़ा व्यापारियों को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
एजेंसी
सागर। भारतीय सैनिकों से मिलती-जुलती यूनिफार्म पहनने को लेकर सैन्य अफसर सख्त हो गये हैं। सेना जैसी ड्रेस पहनने वाले तथा सेना जैसा ड्रेस मटेरियल बेचने वालों पर सैन्य अफसरों की त्योरियां चढ़ गई है। सेना पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों में जाकर कपड़ा विक्रेताओं को चेतावनी दी है।
सेना अनाधिकृत खरीददारों को कपड़े बेचने वालों पर कार्यवाही करेगी। सैनिकों की ड्रेस कोड के मिलते-जुलते रंग वाले कपड़ों के बाजार में आम लोगों के लिए बिक्री के चलन में आने से सेना की छवि पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर नियंत्रण के उदेश्य से सेना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शहर के रेडीमेड ओर थोक वस्त्र व्यापारियों के यहां औचिक जांच निरीक्षण अभियान चलाया। सेना पुलिस ने किसी भी स्थिति में आर्मी वर्दी वाले कपड़े सिविलियन को नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस और सेना के जवानों ने एक के बाद एक वस्त्र व्यापारियों के यहां दबिश दी और बताया नियमों की जानकारी देते हुए ऐसे कपड़ों का व्यापार करने के लिए सेना मुख्यालय से इसकी अनुमति होना अनिवार्य बताया। सेना पुलिस ने व्यापारियों को साफ हिदायत दी अगर नियम के विरुद्ध इसे बेचा गया तो आईपीसी की धारा 140 के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
बता दें आर्मी एक्ट के अनुसार सेना की यूनिफार्म या उससे मिलती जुलती पैटर्न वाली वर्दी पहनना गैर-कानूनी है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई हो सकती है। याद दिला दें कि पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों ने भी सेना की यूनिफार्म पहन रखी थी। इसके बाद सेना ने सख्ती से यूनिफार्म से जुड़ा कानून लागू करने की बात कही थी।