विनीत अग्रवाल बने एसोचैम के अध्यक्ष, सुमंत सिन्हा वरिष्ठ उपाध्यक्ष
एजेंसी
नयी दिल्ली। मालवहन क्षेत्र की प्रमुख निजी कंपनी ट्रांसपोर्ट कार्पाेरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल ने भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। वह डा0 निरंजन हीरानंदानी का स्थान लेंगे।
एसोचैम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रख्यात उद्योगपति एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रा की प्रमुख कंपनी री न्यूू पावर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुमंत सिन्हा उद्योग संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने हैं।
अग्रवाल अमेरिका में कार्नेजी मेनन विश्वविद्यालय से स्नातक है और हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से प्रबंधन का डिप्लोमा किया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह साधारण काल नहीं है। पूरा विश्व अभूतपूर्व गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है। लेकिन यह एक अवसर भी है और इसका लाभ उठाने लिए सभी एक एकजुट होना होगा। अग्रवाल एसोचैम के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं।