लॉकडाउन के दौरान मेरिटनेशन द्वारा लाइव क्लास के उपयोग में चार गुना वृद्धि दर्ज
- अक्टूबर और नवंबर 2020 में प्रीमियम यूजर्स के द्वारा अटेंड किये गये लाइव क्लास के मिनटों में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई।
- दसवीं कक्षा के छात्रों में लगभग 300 फीसदी और ग्यारहवीं कक्षा (विज्ञान) के छात्रों में लगभग 400 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
- छठी से नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले लाइव क्लास के छात्रों में महामारी के दौरान लगभग 200 फीसदी (3 गुना) वृद्धि दर्ज की गई।
संवाददाता
देहरादून। कोविड-19 के कारण पैदा हुए व्यवधान के कारण शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से ऑनलाइन में बदल गई है। एडटेक क्षेत्र में हो रही वृद्धि के मद्देनजर, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) की सहायक कंपनी भारतीय एडटेक प्रमुख मेरिटनेशन ने लॉकडाउन के दौरान भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं के मामले में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। मेरिटनेशन ने केवल अक्टूबर और नवंबर में ही प्रीमियम उपयोगकर्ताओं द्वारा अटेंड किये गये लाइव क्लास के मिनटों में चार गुना वृद्धि दर्ज की है। विज्ञान और गणित के छात्रों द्वारा अटेंड किये गये लाइव क्लास में लगभग चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है।
प्रतिशत में वृद्धि की गणना प्रीमियम उपयोगकर्ताओं द्वारा लाइव क्लासेस के हालिया मासिक उपयोग की लॉकडाउन की शुरुआत में उनके उपयोग से तुलना कर की जाती है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार दसवीं कक्षा के छात्रों में लगभग 300 फीसदी और ग्यारहवीं कक्षा (विज्ञान) के छात्रों में लगभग 400 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अध्ययन के लिए मेरिटनेशन के प्रीमियम लाइव क्लास प्लेटफॉर्म में दाखिला लिया है।
छठी से नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों में महामारी के दौरान लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई जो कि 200 फीसदी के बराबर है। यह औसतन दर्ज किया गया है कि एक प्रीमियम उपयोगकर्ता ने मेरिटेशन पर हर दिन लगभग 70 मिनट तक अध्ययन किया।
आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरसिम्हा जय कुमार ने कहा कि मार्च से कोविड-19 के उभरने के साथ ऑनलाइन लर्निंग पढाई का एक नया तरीका बन गया है। अध्ययन की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए बड़े प्रतिशत में छात्र वर्चुअल लर्निंग मोड को अपना रहे हैं और वे कोविड युग के बाद वाले समय में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। मेरिटनेशन प्लेटफॉर्म पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हमारे शिक्षण, संकाय और पाठ्यक्रम की स्वीकृति को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
मेरिटनेशन भारत में ऑनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में अग्रणी है, जिसने 2014 में लाइव कक्षाएं शुरू की हैं। अब तक इसमें 2.5 करोड़ से अधिक पंजीकृत छात्र हैं, 10 मिलियन से अधिक ऐप इंस्टॉल हैं और 47 मिलियन से अधिक टेस्ट अटेम्प्ट किये गये हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने एप्पलेक्ट लर्निंग सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक निश्चित समझौता कर कक्षा 12 छात्रों की पढाई संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए एड-टेक कंपनी मेरिटनेशन का जनवरी 2020 में अधिग्रहण किया।
मेरिटनेशन स्कूली छात्रों के लिए भारत का पहला ऑनलाइन शिक्षण मंच है और सीबीएसई, आईसीएसई और अग्रणी राज्य बोर्डों के 2.5 करोड़ से अधिक छात्र इससे जुड़े हैं। यह छात्रों की सीखने की जिज्ञासा को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत और आकर्षक सामग्री प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी की ताकत का उपयोग करता है। 2014 में लाइव क्लासेस को पहली बार शुरू करने वाला मेरिटनेशन का लाइव क्लास प्लेटफॉर्म भारत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को उनके घरों के सुरक्षित माहौल में और सुविधा के साथ छात्रों के साथ जोड़ता है।