मेकअप हटाने, चोट का निशान और खुजली दूर करने के लिए वैसलीन लगाएं
प0नि0डेस्क
देहरादून। आप लंबे नाखून रखना पसंद करते हैं लेकिन कई बार नाखून बार-बार टूटने लगते हैं तो नाखूनों पर रोज वैसलीन लगायें। दरवाजों और अलमारी को खोलते व बंद करते समय आने वाली आवाज से परेशान हैं तो इनके जोड़ों पर वैसलीन लगायें। इस मौसम में वैसलीन अधिकांश घरों में प्रयोग होता है।
आमतौर पर लोग इसे फटे होंठो पर या एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए लगाते हैं। लेकिन इसके और भी कई उपयोग है। इसे आप मेकअप रिमूवर की तरह या दरवाजे से आ रही आवाज दूर करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। यहां बताए जा रहे टिप्स आपके काम आएंगे।
वैसलीन घावों को नर्म रखने में मदद करता है। इससे घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं। ये चोट के निशान और खुजली दूर करने में भी मदद करता है। अगर घाव मामूली है तो उसे गुनगुने पानी से साफ करें और पिफर वैसलीन लगाएं। इसे आप मेकअप रिमूवर की तरह उपयोग कर सकते हैं। अपना मेकअप साफ करने के लिए वैसलीन लगाकर रूई से सापफ कर लें और चेहरा धो लें। इससे स्किन साफ्रट हो जाएगी।
अगर नाखूनों के क्यूटिकल्स निकल जाते हैं तो रात को सोने से पहले नाखून और उसके आसपास वैसलीन लगा कर मसाज कर लें। फिर दस्ताने पहन कर सो जाएं। इससे समस्या दूर होगी। लंबे नाखून रखना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार नाखून बार-बार टूटने लगते हैं तो नाखूनों पर रोज वैसलीन लगाएं। इससे नाखूनों की ग्रोथ बढ़ेगी और वह मजबूत होंगे।
दरवाजों और अलमारी को खोलते व बंद करते समय आने वाली आवाज से परेशान हैं तो इनके जोड़ों पर वैसलीन लगाएं। इससे आवाज आना बंद हो जाएगी।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।