अंकिता ने आईटीएफ खिताब जीता
एजेंसी
दुबई। देश की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने कैटरीन गोर्गाेद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्राफी अपने नाम की। कोविड-19 महामारी से प्रभावित सत्र में यह उनका तीसरा युगल खिताब है।
भारत और जार्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 100,000 डालर पुरस्कार राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4 3-6 10-6 से जीत हासिल की।
अंकिता का यह सत्र का चौथा युगल फाइनल था लेकिन यह कैलेंडर की सबसे बड़ी ट्राफी थी। इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते थे वो 25,000 डालर स्तर के थे।
फरवरी में अंकिता ने 3 फाइनल में प्रवेश किया जिसमें से उन्होंने बिबियाने शूफ्रस के साथ थाईलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उप विजेता रही थीं।