बेरोजगार युवाओं से छलावा बंद करे त्रिवेंद्र सरकार: मोर्चा
#4 सालों में मात्र 62 पदों हेतु भेजा गया अधियाचन लोक सेवा आयोग को |
#लाखों युवाओं को रोजगार देने का दावा झूठ का पुलिंदा |
#सरकार की युवाओं को रोजगार देने में नही है दिलचस्पी |
#युवा बेरोजगार आत्महत्या करने पर मजबूर, सरकार माफियागिरि में मशगूल |
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा समाचार पत्रों में झूठे विज्ञापन छपवाकर लाखों युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात कही गई है, जबकि धरातल पर आंकड़ा बिल्कुल इसके उलट है | नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सरकार द्वारा इन 4 वर्षों में सहायक वन संरक्षक के 45 पदों,सहायक नगर नियोजक के 8 तथा सम्मिलित राज्य सिविल /अपर अधिनस्थ सेवा परीक्षा के 9 पदों पर अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेजा है यानी कुल 62 पदों हेतु अधियाचन भेजा गया है | मजे की बात यह है कि इन 62 पदों के सापेक्ष आज तक एक भी युवा को रोजगार नहीं मिल पाया | इसके अतिरिक्त यही हाल कमोबेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का है, जिसके द्वारा त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में मात्र 2816 पदों पर चयन संस्तुति कर विभागों को भेजी गई है यानि उनको भी अब तक रोजगार नहीं मिल पाया |
नेगी ने कहा कि सरकार का ध्यान सिर्फ माफियाओं को लाभ पहुंचाने में है चाहे उनके लिए रातों-रात विधेयक ही क्यों ना लाना पड़े | नेगी ने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगार आत्महत्या कर रहा है तथा सरकार अपनी झूठी उपलब्धियों का बखान समाचार पत्रों में झूठे विज्ञापन छपवा कर कर रही है |
मोर्चा युवाओं से आह्वान करता है कि इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़कों पर उतरें |