मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

पंजाब नेशनल बैंक बना देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक

 पंजाब नेशनल बैंक बना देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक



प0नि0डेस्क

देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के विलय की प्रक्रिया पूर्ण हो गई जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पीएनबी ने युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं का आईटी इंटीग्रेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इससे पहले नवंबर 2020 मं बैंक ने पहले की ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी शाखाओं का आईटी इंटीग्रेसन पूरा किया था।

खबर के अनुसार पीएनबी ने दोनों बैंकों के डेटाबेस का इंटीग्रेशन और माइग्रेशन का काम पूरा कर लिया है। ये सभी ग्राहकों को एक समान मंच पर लाता है और उन्हें संपूर्ण बैंक के नेटवर्क पर अखंडित रूप से लेन-देन करने तथा पीएनबी डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिग का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। ग्राहकों के खाता क्रमांक, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स में सही बदलाव होने के बाद संपूर्ण ट्रांसफर पूरा हो चुका है।

पीएनबी ने कम से कम रुकावटों के बलबूते माइग्रेशन के काम को पूरा कर लिया है और अब सभी ग्राहक शाखा, एटीएम और सशक्त डिजिटल चैनलों के विस्तृत नेटवर्क के द्वारा बैंक की सारी सर्विस का आनंद उठा सकते हैं।

देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनने पर पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीएच एस0एस0 मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि ये आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण पायदान है जो पीएनबी 2.0 ग्राहकों के बारे में अपनी असीमित वचनबद्धता दर्शाती है। ये डेटा माइग्रेशन हमारे सभी ग्राहकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है और अखंडित कनेक्टिविटी का अवसर प्रदान करता है। मल्लिकार्जुन ने आगे कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों को अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराते रहेंगे।



अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...