गूगल पर आनलाइन विज्ञापनों में मनमानी करने के आरोप
टेक्सास के अटार्नी जनरल केन पैक्सटन ने याचिका दायर कर लगाया आरोप
एजेंसी
न्यूयार्क। गूगल पर विज्ञापन मार्केट में अपनी मनमानी करने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। गूगल पर इससे पहले भी एक बार आरोप लगाया जा चुका है। साथ ही फेसबुक को भी कटघरे में खड़ा किया गया है।
दरअसल टेक्सास के अटार्नी जनरल केन पैक्सटन ने याचिका दायर की है और आरोप लगाया कि टेक जायंट गूगल आनलाइन विज्ञापन क्षेत्र में काम्पिटिशन को खत्म करने के लिए अवैध तरीके अपना रही है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि डिजिटल विज्ञापनों के लुभावने बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म करने को लेकर अनुचित व्यवहार अपनाए जाने के खिलाफ उन्होंने मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि गूगल को विज्ञापन के जरिए सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है। हालांकि गूगल ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। केन पैक्सटन से पहले अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने भी अक्टूबर में गूगल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई की थी। फेसबुक पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।
गूगल पर आरोप है कि वह बाजार में अपनी उपस्थिति का फायदा उठाता है और विज्ञापनों को दिए जाने वाले स्थान के बारे में मनमानी करता है। इतना ही नहीं विज्ञापन की कीमतों पर भी वह एकतरफा तरीके से कदम उठा रहा है। पैक्सटन ने एक वीडियो में कहा कि कुछ और राज्य गूगल के खिलाफ याचिका दायर करेंगे।
टेक्सास के ही कुछ राज्यों ने फेसबुक पर भी आरोप लगाते हुए याचिका दर्ज कराई थी। पैक्सटन प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए अनुचित व्यवहार अपनाने को लेकर प्रौद्योगिकी कंपनियों की आलोचना करते रहे हैं। उनका मानना है कि ये कंपनियां मार्केट में अपने वर्चस्व का फायदा उठाकर प्रतिस्पर्धा खत्म कर रही हैं। जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।