शनिवार, 30 जनवरी 2021

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (सीरीज XI) - निर्गम मूल्य

 

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 (सीरीज XI) - निर्गम मूल्य



एजेंसी
नई दिल्ली। भारत सरकार की अधिसूचना फाइल संख्या 4(4)-B/(डब्ल्यूएंडएम)/2020, दिनांक 9 अक्टूबर 2020 के संदर्भ में, सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (सीरीज XI) 1 से 5 फरवरी 2021 की अवधि के लिए खोले जाएंगे। इसके लिए निपटान की तारीख 9 फरवरी, 2021 होगी। सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान इस बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,912 (केवल चार हजार नौ सौ बारह) रुपये प्रति ग्राम होगा जैसा कि आरबीआई द्वारा दिनांक 29 जनवरी, 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित किया गया है।

 भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से प्रति ग्राम 50 रुपये (केवल पचास रुपये) की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल माध्यम से करते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,862 रुपये (चार हजार आठ सौ बासठ रुपये) प्रति ग्राम होगी।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...