शिक्षण शुल्क में 26 फीसदी तक कटौती
कोरोना महामारी में राहतः शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही लागू
एजेंसी
नई दिल्ली। कोराना महामारी के बीच बाधित हुई शैक्षणिक और आर्थिक गतिविधियों के चलते जनता को स्कूल फीस में राहत देने के लिए विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कदम उठाये जा रहे हैं। गुजरात राज्य द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षण शुल्क में 25 फीसदी और अन्य शुल्क में 100 फीसदी कटौती की घोषणा के बाद अब ओडिशा राज्य सरकार ने भी ट्यूशन फीस में 26 फीसदी तक घटाने के निर्देश सभी ऐडेड, नॉन-ऐडेड और निजी स्कूलों को जारी किये हैं।
ओडिशा हाई कोर्ट द्वारा पैरेंट्स एसोशिएशन की एक याचिका पर दिये गये निर्देशों के पालन में ओडिशा राज्य सरकार के स्कूल और मास एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा 19 जनवरी 2021 को राज्य के सभी स्कूलों के फीस में कटौती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने महामारी की अवधि के दौरान स्कूलों द्वारा लिये जाने वाले ऑप्शनल फीस को न लेने के निर्देश दिये हैं। इनमें एक्टिविटी फीस, लांड्री फीस, एक्टर्नल एग्जाम फीस, यूनिफॉर्म फीस, कन्वेन्स फीस, एजुकेशन ट्रिप, रि-ऐडमिशन फीस, डेवेलपमेंट फीस और एन्नुअल फीस शामिल हैं।
हालांकि विभाग के नोटिस के अनुसार स्कूलों द्वारा लिये जाने वाले हॉस्टल फीस में 30 फीसदी की कटौती की घोषणा की गयी है। वहीं स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस और फूड चार्जेस पहले के समान ही ले सकते हैं और इनमें कोई कटौती नहीं की गयी है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।