पीडीएफ को बार-बार ओपन करने के लिए पासवर्ड डालने से होती परेशानी
पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड हटाने का सरल तरीका
प0नि0डेस्क
देहरादून। अक्सर पीडीएफ फाइल्स पासवर्ड के साथ सिक्योर्ड होती हैं। हालांकि डेटा सिक्योरिटी के लिहाज से यह जरूरी है लेकिन जब पीडीएफ फाइल को बार-बार ओपन करने के लिए पासवर्ड डालना पड़ता है तो थोड़ा परेशानी होने लगती है। इसीलिए उन उपायों को जानना जरूरी है जिसके इस्तेमाल से पीडीएफ से पासवर्ड हट जायेंगे।
पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड हटाने के लिए सर्वप्रथम गूगल क्रोम ब्राउसर में जीमेल, ड्राइव या दूसरे प्लेटफार्म पर मिले पीडीएफ फाइल को ओपन करें। फिर पीडीएफ फाइल का पासवर्ड डालें। पासवर्ड डालकर ओपन करने पर प्रिंट कमांड दें।
आपको यहां सेव एज पीडीएफ का आप्शन शो होगा देगा। इसपर क्लिक करें। ऐसा करने पर पीडीएफ की डूप्लीकेट फाइल डिवाइस में सेव हो जाएगी। जिसे आप बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।
मैक पर पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड हटाने के लिए सबसे पहले पीडीएफ फाइल डाउनलोड करनी होगी। फिर पासवर्ड डालें और फाइल को ओपन कर लें। इसके बाद फाइल आप्शन में जा कर एक्सपोर्ट एज पीडीएफ पर क्लिक करें। पिफर सेव पर जा कर पीडीएफ फाइल की डूप्लीकेट कापी को सेव करें। जिसे बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।
एंड्रायड या आईओएस से पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड हटाने के लिए पीडीएफ फाइल से पासवर्ड रिमूव करने के लिए एंड्रायड यूजर्स पीडीएफ यूटीलिटी ऐप डाउनलोड करें। वहीं आईओएस यूजर्स पीडीएफ एक्पर्ट ऐप डाउनलोड करें। एंड्रायड यूजर्स ऐप में जाकर एक पासवर्ड डालकर फाइल ओपन करें और उसे डिवाइस में सेव कर लें। आईओएस यूजर्स को इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। हालांकि प्रफी ट्रायल पर भी कई पीडीएफ फाइल को बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।
एडोब एक्रोबेट प्रो साफ्रटवेयर के जरिए आरिजनल फाइल से पासवर्ड हटा सकते हैं। इसमें डूप्लीकेट फाइल क्रिएट नहीं करनी पड़ेगी। एडोब एक्रोबेट प्रो साफ्रटवेयर में पीडीएफ फाइल को पासवर्ड डाल कर ओपन करें। यहां लॉक आइकन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें। फिर परमिशन डिटेल पर क्लिक करें। इसके साथ ही फाइल मैन्यू में प्रोपट्रीज में जा कर सिक्योरिटी टैब पर से क्लिक करें। इसके बाद आपको सिक्योरिटी मैथड बाक्स और ड्राप डाउन मैन्यू में नो सिक्योरिटी आप्शन पर क्लिक करना है। अब ओके पर टैप करें। फाइल सेव करें। ऐसे करने से पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हट जाएगा।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।