सामाजिक कार्यकर्ताओं की पुलिस महानिदेशक से मुलाकात
डीजीपी ने किया समाजसेवियों का उत्साहवर्धन
संवाददाता
देहरादून। हल्द्वानी के समाजसेवी बीसी पंत एवं दीप चंद जोशी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात कर अपने किए गए कार्यो से अवगत कराया। उक्त दोनों के समाज के प्रति योगदान से प्रभावित पुलिस महानिदेशक ने उनका उत्साह वर्धन करने हुए कहा कि खुलकर समाजसेवा कीजिए और कोई परेशानी हो तो उनसे संपर्क में रहिए।
हल्द्वानी से समाजसेवी बीसी पंत एवं दीप चंद जोशी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिलकर अपने समाज के प्रति किए गए कार्यो से परिचित कराया तथा उन्होंने समाज के लिए किए जाने वाले कई अहम कार्यो का ब्यौरा भी सामने रखा। जिसपर डीजीपी अशोक कुमार ने काफी रूचि दिखाई। वे इन दोनों समाजसेवियों के कार्यो से प्रभावित हुए।
डीजीपी ने समाजसेवी बीसी पंत एवं दीप चंद जोशी के समाजिक कार्यो की सराहना की और उनसे कहा कि वे खुलकर समाज के प्रति जागरूकता अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि वे उनके संपर्क में रहें। यदि कोई परेशानी आती है तो वे डीजीपी से संपर्क कर सकते है।
मुलाकात के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं बीसी पंत एवं दीप चंद जोशी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक से उनकी मुलाकात सार्थक रही। उन्होंने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार संवेदनशील व्यक्ति है। उन्होंने हमारा उत्साहवर्धन करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सकारात्मक वार्ता के लिए वे पुलिस महानिदेश अशोक कुमार का तहेदिल से ध्न्यवाद अदा करते है। वे उनके निर्देशों के मुताबिक समाजसेवा का कार्य जारी रखेंगे।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।